
1 / 9
Veer Pahariya Tara Sutaria: वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया अपने रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने वीर के साथ अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है, जिसके बाद उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है.

2 / 9
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया पिछले काफी समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. वीर पहाड़िया के साथ उनके लिंकअप की काफी खबरें रहती हैं. ऐसे में अब दोनों ने रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रूमर्ड कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. वीर की पोस्ट पर तारा ने कमेंट कर उन्हें अपनी पूरी दुनिया बताया है. चलिए बताते हैं उनकी पोस्ट के बारे में. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

3 / 9
दरअसल, तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने बीते दिन मनीष मल्होत्रा के इवेंट में शिरकत की थी. इस दौरान इस रूमर्ड कपल ने काफी लाइमलाइट चुरा ली थी. दोनों ने साथ पोज भी दिया था और उनकी केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींच लिया था, जिसके बाद अब इस इवेंट से फोटोज भी सामने आई है, जिसे उन्होंने खुद शेयर की है. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

4 / 9
लेकिन, इस दौरान सबसे दिलचस्प बात ये देखने के लिए मिली कि तारा की पोस्ट पर वीर ने कमेंट किया और वीर की पोस्ट पर एक्ट्रेस ने कमेंट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि दोनों ने इस पोस्ट के जरिए ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

5 / 9
तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'कल रात मेरे पटाखा के साथ. हमारे प्रिय मनीष मल्होत्रा और मेरे प्यारे होस्ट.' एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर वीर ने कमेंट किया, 'मेरी पटाखा.' (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

6 / 9
वहीं, तारा सुतारिया के बाद एक जैसी ही फोटोज वीर पहाड़िया ने शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'प्यार और रोशनी, मेरी डायनामाइट के साथ.' इस पर अभिनेत्री की ओर से कमेंट किया गया, 'मेरी दुनिया.' (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

7 / 9
अब तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए. रूमर्ड कपल ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ और तो नहीं लिखा लेकिन रिलेशनशिप को कंफर्म करने की ओर इशारा जरूर किया है. गौरतलब है कि वीर और तारा सुतारिया के रिश्ते की चर्चा साल 2024 में शुरू हुई थी. दोनों को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

8 / 9
इसके बाद इस रूमर्ड कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया गया और उनके बीच ट्यूनिंग भी देखने के लिए मिली है. समय के साथ ही उनके अफेयर की चर्चा भी खूब रही. जहां तारा सुतारिया एक एक्ट्रेस हैं वहीं वीर की बात की जाए तो वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. वह राजनीतिक परिवार से आते हैं. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)

9 / 9
आपको बता दें कि वीर से पहले तारा सुतारिया, करीना कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही थीं. दोनों के ब्रेकअप के बाद आदर ने आलेखा आडवाणी से शादी कर ली थी. वेडिंग फंक्शन में उन्होंने बिना तारा का नाम लिए अपने पुराने रिश्ते को लेकर कहा था कि उनका आलेखा संग रिश्ते से पहले चार साल का टाइम पास रिलेशन था. (Photo- Veer Pahariya Tara Sutaria/Insta)