
1 / 8
Shukra Gochar 2025 Rashifal: शुक्र ग्रह को नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है, जो कि प्रेम, धन, कला, लग्जरी लाइफ और फैशन का प्रतिनिधित्व करते हैं. हर महीने 2 से 3 बार शुक्र ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों के जीवन पर पड़ता है. अब एक बार फिर शुक्र ग्रह ने नक्षत्र परिवर्तन किया है, जिससे कुछ राशियों को लाभ होने की संभावना अधिक है.

2 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 नवंबर 2025 की दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर शुक्र ग्रह ने तुला राशि में रहते हुए विशाखा नक्षत्र में गोचर किया है, जहां पर वह 29 नवंबर 2025 की सुबह 3 बजकर 6 मिनट तक रहेंगे. हालांकि, इससे पहले शुक्र राशि परिवर्तन कर लेंगे.

3 / 8
ज्योतिष शास्त्र में विशाखा नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 16वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी देवगुरु बृहस्पति ग्रह है. ऐसे में राशियों पर शुक्र गोचर के साथ-साथ देवगुरु बृहस्पति ग्रह का भी इस बार प्रभाव पड़ेगा. जिन लोगों का जन्म विशाखा नक्षत्र में होता है, वो काफी महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे लोग अपने तेज दिमाग से बड़ी-से-बड़ी बाजी को जीत लेते हैं.

4 / 8
शुक्र देव की कृपा से वृषभ राशिवालों के जीवन में स्थिरता कायम रहेगी. यदि आपकी तबीयत सही नहीं चल रही है तो जल्द सेहत में सुधार होगा. कामकाजी लोग 29 नवंबर से पहले सोच-समझकर निवेश करेंगे तो लाभ जरूर होगा. नवंबर माह के अंत तक विवाहित जातकों के रिश्तों में प्यार भी बना रहेगा.

5 / 8
आने वाले दिन कर्क राशिवालों के लिए यादगार रहेंगे. कामकाजी लोग अपनी मेहनत से जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे. साथ ही धन की कमी दूर होगी. उम्रदराज जातकों की सेहत यात्रा के दौरान सही रहेगी. विवाह योग्य जातकों के लिए किसी प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित परिवार से शादी का रिश्ता आ सकता है.

6 / 8
शुक्र ने इस बार तुला राशि में रहते हुए नक्षत्र परिवर्तन किया है, जो उनके जातकों के लिए अच्छा रहेगा. उम्रदराज जातक सेहतमंद महसूस करेंगे और परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सिंगल जातक दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो ट्रिप के दौरान आप बहुत मौज-मस्ती करेंगे.

7 / 8
वृषभ, कर्क और तुला के साथ-साथ कुंभ राशिवालों के लिए भी नवंबर माह के आखिरी दिन अच्छे रहेंगे. युवावर्ग अपने करियर को लेकर संतुष्ट रहेंगे. उम्मीद है कि इस दौरान आपको किसी बड़े आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. रिश्तों में प्यार का तालमेल बढ़िया रहेगा, जिस कारण घर में शांति का माहौल रहने वाला है.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.