
1 / 8
Mahayuti 2026 Rashifal: ज्योतिष दृष्टि से साल 2026 का पहला महीना जनवरी खास है. इस महीने मकर राशि में 5 ग्रह साथ में स्थित होंगे, जिससे महाशक्तिशाली महायुति का निर्माण हो रहा है. इस महायुति से जहां कुछ लोगों को विशेष लाभ होगा, वहीं कई जातक पहले से ज्यादा परेशान रहने वाले हैं. आज हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं कि मकर राशि में किस समय शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध और चंद्र की महायुति बनेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव किन 4 राशियों के जीवन पर पड़ेगा.

2 / 8
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, लग्जरी लाइफ, कला और प्रेम का दाता, सूर्य ग्रह को आत्मा, मान-सम्मान, त्वचा और आत्मविश्वास का कारक, मंगल ग्रह को बिजली, भूमि, साहस, पराक्रम और भाई का दाता, बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, वाणी, संचार और गणित का दाता माना जाता है, जबकि चंद्र ग्रह व्यक्ति की मानसिक स्थिति, मन, मनोबल, माता से रिश्ता और सुख-साधनों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2026 की सुबह 4 बजकर 2 मिनट पर शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर होगा, जिसके अगले दिन 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर सूर्य मकर राशि में कदम रखेंगे. इससे युति बनेगी. इसके 2 दिन बाद 16 जनवरी की सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर मंगल ग्रह का मकर राशि में गोचर होगा. मंगल ग्रह के बाद 17 जनवरी की सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर बुध का मकर राशि में गोचर होगा. वहीं, अंत में 18 जनवरी की दोपहर 4 बजकर 40 मिनट पर चंद्र ग्रह का मकर राशि में प्रवेश होगा. ऐसे में 18 जनवरी 2026 को मकर राशि में 5 ग्रहों के साथ आने से महायुति बन रही है.

4 / 8
मिथुन राशि- मकर राशि में बनने वाली महायुति मिथुन राशि वालों के लिए कई मायनों में लाभदायक रहेगी. जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपना जीवनसाथी 2026 के शुरुआत में ग्रहों की कृपा से मिल सकता है. वहीं, जो लोग पहले से शादीशुदा हैं या जिनकी शादी पक्की हो चुकी है, उनके प्रेम जीवन में स्थिरता रहेगी. आर्थिक स्थिति में भी इन दिनों ज्यादा गिरावट नहीं आएगी.

5 / 8
कन्या राशि- साल 2026 के शुरुआत में 5 ग्रहों का साथ आना कन्या राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जहां आप अपनी बचत को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कर्ज से भी मुक्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक स्थिति भी आने वाले साल में अच्छी रहेगी. इसके अलावा स्वास्थ्य भी ठीक रहने वाला है.

6 / 8
मकर राशि- शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध और चंद्र ग्रह की महायुति मकर राशि में बन रही है, जो इस राशि के लोगों के लिए लाभदायक रहेगी. धीरे-धीरे कामकाजी लोगों के व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा, जिससे लोगों से मिलने-जुलने में आसानी होगी. इसके अलावा रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी और कर्ज लेने की नौबत नहीं आएगी.

7 / 8
मीन राशि- मकर राशि में बनने वाली शुक्र, सूर्य, मंगल, बुध और चंद्र की महायुति मीन राशि वालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगी. जो लोग लंबे वक्त से नौकरी कर रहे हैं, उन्हें साल के शुरुआत में करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इसके अलावा घर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें अच्छी-खासी भागीदारी रहेगी.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.