
1 / 8 
Shilpa Shetty Restaurent Bastian: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के रेस्टोरेंट के मेन्यू और खाने के प्राइज के बारे में  बता रहे हैं, जिससे वह एक रात में ही करोड़ों कमा लेती हैं.

2 / 8 
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अक्सर अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. इसके साथ ही कई बार वह अपनी फिल्मों के अलावा लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से भी हेडलाइन्स में आ जाती हैं. ऐसे में आज आपको उनके रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं, जिससे वो साइड बाय साइड अच्छा खासा पैसा कमा लेती हैं. वह 'बास्टियन' रेस्त्रां से रातों रात करोड़ों रुपए छाप लेती हैं. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

3 / 8 
दरअसल, शिल्पा शेट्टी के  रेस्टोरेंट चेन 'बास्टियन' की मुंबई में बांद्रा और वर्ली की शाखाएं अब बंद हो चुकी हैं. लेकिन, आज भी दादर स्थित 'बास्टियन एट द टॉप' का आउटलेट एक्टिव है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस में सोशलाइट शोभा डे के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस रेस्त्रां से एक्ट्रेस एक रात में 2-3 करोड़ रुपये कमा लेती हैं. ऐसे में चलिए आपको रेस्त्रां के मेन्यू और इसके प्राइज के बारे में बताते हैं. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

4 / 8 
बास्टियन एट द टॉप को उसकी थीम के लिए जाना जाता है, जिसमें मिट्टी के रंगों, जंगल और प्लंज पूल देखने के लिए मिल जाता है. इसमें नक्काशीदार दीवारें भी हैं. अब बताया जा रहा है कि बास्टियन का नया आउटलेट जल्द ही हैदराबाद और गोवा में भी खोला जाएगा. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

5 / 8 
इसके साथ ही अगर शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के मेन्यू और इसके प्राइज की बात की जाए तो इसमें वेज और नॉनवेज दोनों ही प्रकार की डिशेज मौजूद हैं. उनके रेस्त्रां में फूड का प्राइज 500 रुपये से शुरू होती है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी के रेस्त्रां में जैस्मीन हर्बल टी और इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी जैसी चीजों के प्राइज 920 और 360 रुपये हैं. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

6 / 8 
इतना ही नहीं, शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्त्रां में शराब भी परोसी जाती है. बताया जाता है कि इसमें डोम पेरिन्यन ब्रूट रोज, फ्रांस की इस एक बोतल की कीमत 1,59,500 रुपये तक है. वहीं, बास्टियन में ‘बुराटा सलाद’ की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा बताई जाती है. जबकि ‘एवोकाडो टोस्ट’ 800 रुपये में मिलता है. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

7 / 8 
इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में चिली गार्लिक नूडल्स 675 रुपये और चिकन बुरिटो 900 रुपये का है. उनके रेस्त्रां में नॉन वेज में सी फूड में मछली, झींगे, झींगा मछली, केकड़े और अन्य चीजें शामिल हैं. वहीं, इसमें हर्बल चाय भी मिलती है, जिसका प्राइज 920 रुपये बताया जाता है और इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी को 360 रुपये में परोसा जाता है.(Photo- Shilpa Shetty/Instagram)

8 / 8 
सोशलाइट और लेखिका शोभा डे ने हाल ही में मोजो स्टोरी को दिए इंटरव्यू में बताया कि इसमें हर सीटिंग में 700 लोग आते हैं. ये रेस्टोरेंट दो सिटिंग्स में 1400 गेस्ट्स को होस्ट करता है. (Photo- Shilpa Shetty/Instagram)