---विज्ञापन---

Lohri पर पहने शहनाज गिल से इंस्पायर्ड ये पंजाबी सूट्स

Edited By : Namrata Mohanty | Updated: Jan 12, 2025 17:00
Share :

Lohri 2025: लोहड़ी पंजाब का प्रमुख त्योहार है। इस पर्व पर लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, जश्न मनाते हैं और मिठाइयां खाते हैं। नए नवेली दुल्हनों के लिए यह त्योहार खास महत्व रखता है, उन्हें इस दिन अच्छे से सजना-संवरना होता है। अगर आपकी भी यह पहली लोहड़ी है या आप किसी लोहड़ी इवेंट को अटेंड करने वाली हैं और किसी अच्छे आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो शहनाज गिल के ये सूट ट्राई कर सकती हैं। इनमें आप एलिगेंट, क्लासी और स्टाइलिश भी दिखेंगी।

वेलवेट सूट, सर्दियों का मौसम है। ऐसे में वेलवेट के सूट लोहड़ी पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि यह फेस्टिवल शाम के समय मनाया जाता है। लोहड़ी की शाम को ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे आपको सर्दी-जुकाम हो सकता है। वेलवेट सूट में डार्क कलर अवेलेबल होते हैं, जो नई बहूओं के लिए बेस्ट हैं। (Photo Credit-@shehnaazgill)

हैवी अनारकली सूट, शहनाज का यह सूट न्यूली वेडिड के लिए बेस्ट आउटफिट है। ऑरेंज और येलो कलर का कॉम्बिनेशन भी काफी अट्रैक्टिव होता है। (Photo Credit-@shehnaazgill)

येलो सनशाइन सूट, शहनाज गिल का यह येलो सूट बेहद एलीगेंट है। पीला रंग का सूट फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। साथ ही, यह आउटफिट ज्यादा हैवी भी नहीं है, जिसे किसी भी पार्टी में आराम से कैरी किया जा सकता है। (Photo Credit-@shehnaazgill)

परफेक्ट पिंक, अगर आप अनमैरिड हैं या ऑफिस की लोहड़ी पार्टी के लिए कोई आउटफिट ढूंढ रहे हैं, तो शहनाज गिल का पिंक सूट पहन सकते हैं। इस सूट में हल्की चिकनकारी डिजाइनिंग भी की गई है। (Photo Credit-@shehnaazgill)

ग्रेसफुल ब्लू सूट, नीले रंग का यह सूट लोहड़ी की शाम के लिए पहन सकते हैं। फेयर लुकिंग गर्ल्स पर यह कलर काफी अट्रैक्टिव दिखेगा। (Photo Credit-@shehnaazgill)

ग्रीन लेयर्ड सूट, शहनाज गिल का यह सूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। लोहड़ी पर यह सूट काफी ट्रेडिशनल और आपके लुक को पंजाबी टच भी देगा। (Photo Credit-@shehnaazgill)

पिंक शरारा सूट, डार्क पिंक कलर का सूट नई बहुओं के लिए परफेक्ट है। शरारा सूट फेस्टिवल के लिए परफेक्ट होता है। शरारा सूट घेरदार होता है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है। (Photo Credit-@shehnaazgill)

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Jan 12, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.