
1 / 6
Sharad Purnima 2025 Rashifal: हिंदुओं के लिए शरद पूर्णिमा के दिन का खास महत्व है, जिसकी पूजा हर साल आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि को की जाती है. इस बार 6 अक्टूबर 2025, वार सोमवार को शरद पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, आश्विन पूर्णिमा के दिन चंद्र देव अपनी 16 कलाओं से पूर्ण होता है और सृष्टि पर अमृत बरसता है. इसलिए इस दिन रात में चंद्र देव की पूजा की जाती है और उन्हें खीर का भोग लगाया जाता है, जिसे अगले दिन घर के सभी सदस्यों के बीच बांटा जाता है. हालांकि, इस बार शरद पूर्णिमा से पहले सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह के संयोग से 'व्यतिपात योग' बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र में 'व्यतिपात योग' का खास महत्व है, जिसका राशियों पर शुभ प्रभाव भी पड़ता है. आइए जानते हैं कि 5 अक्टूबर 2025 को किस समय 'व्यतिपात योग' का निर्माण होगा और उसका अशुभ प्रभाव किन 4 राशियों पर नहीं पड़ेगा.

2 / 6
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ऊर्जा, नेतृत्व क्षमता, मान-सम्मान, पिता, आत्मविश्वास, सेहत और सरकारी नौकरी आदि का दाता माना जाता है, जबकि चंद्र देव व्यक्ति के मन, मानसिक स्थिति, जीवन के सुख, अच्छी वाणी और माता से रिश्ते का प्रतिनिधित्व करते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार शरद पूर्णिमा से एक दिन पहले 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह मिलकर 'व्यतिपात योग' बनाएंगे.
---विज्ञापन---

3 / 6
शरद पूर्णिमा से पहले का समय वृष राशिवालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. कामकाजी लोगों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा. वहीं, जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी. उम्रदराज जातक बेटे के साथ समय बिताएंगे और पुरानी यादों को ताजा करेंगे.

4 / 6
सूर्य-चंद्र ग्रह द्वारा बनाए जाने वाला 'व्यतिपात योग' सिंह राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. आप पहले से अधिक समय घरवालों के साथ बिताएंगे और माता से बिना खुलकर अपने विचारों को साझा करेंगे. इससे रिश्तों में निकटता आएगी. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त होंगे. समाज हित के लिए कार्य कर रहे लोगों का नाम होगा और मन में हर्ष बना रहेगा.
---विज्ञापन---

5 / 6
शरद पूर्णिमा से पहले सूर्य-चंद्र ग्रह के संयोग से 'व्यतिपात योग' बनना कन्या राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा. घर में यदि कोई विवाद चल रहा है तो उसका अंत होगा. साथ ही परिवारवालों के साथ किसी तीर्थस्थल पर जाने का मौका मिलेगा. बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा और वाणी में मिठाई आएगी. इस दौरान कामकाजी लोगों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है.

6 / 6
वृषभ, सिंह और कन्या राशि के अलावा मकर राशिवालों के ऊपर भी सूर्य-चंद्र के 'व्यतिपात योग का शुभ प्रभाव पड़ेगा. जो लोग ऑफिस में लंबे समय तक बैठे रहकर काम करते हैं, उन्हें पीठ के दर्द से छुटकारा मिलेगा. साथ ही कलीग्स से खुलकर बातचीत करने का मौका मिलेगा. शरद पूर्णिमा के दौरान कामकाजी लोगों को पुराने निवेश से लाभ होगा. साथ ही कोई महंगी चीज खरीदने का मूड बनेगा.