
1 / 6
Shani Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का खास महत्व है, जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह भी माना जाता है. जिन लोगों के ऊपर शनि देव की विशेष कृपा होती है, उन्हें जीवन में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल होता है. साथ ही धर्म-कर्म में रुचि बढ़ती है और सेहत अच्छी रहती है. हालांकि, जब-जब शनि ग्रह की चाल बदलती है, तब-तब मेष से लेकर मीन राशिवालों के जीवन में बदलाव आता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बीते दिनों भी कर्मफल दाता 'शनि' ने नक्षत्र परिवर्तन किया है. इस बार उन्होंने मीन राशि में रहते हुए पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के चौथे पद में कदम रखा है. कुछ राशियों के लिए शनि का ये गोचर बहुत अच्छा रहेगा. आइए जानते हैं शनि गोचर के सही समय और राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, 3 अक्टूबर 2025 को देर रात शनि देव ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के चौथे पद में कदम रखा है. शुक्रवार को शनि का ये गोचर 9 बजकर 49 मिनट पर हुआ है. इससे पहले शनि देव उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में संचार कर रहे थे. हालांकि, अब 20 जनवरी 2026 तक शनि देव पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के चौथे पद में ही रहेंगे. इससे पहले शनि का नक्षत्र गोचर नहीं होगा.
---विज्ञापन---

3 / 6
शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना मेष राशिवालों के लिए अच्छा रहा है. यदि आप ईमानदारी से अपना काम करेंगे तो हर काम में सफलता मिलेगी. साथ ही पुराने और लंबे समय से अटके काम पूरे हो जाएंगे. विवाहित जातकों के स्वभाव में मिठास आएगी और घर-परिवार में खुशी का माहौल कायम रहेगा. इसके अलावा घर की साफ-सफाई के दौरान कोई खोई हुई चीज भी मिल सकती है.

4 / 6
बीते दिनों हुआ शनि का गोचर कर्क राशिवालों के जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. यदि आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो घर-परिवार में शांति का माहौल कायम रहेगा. साथ ही रिश्तों में अपनापन बढ़ेगा. कामकाजी लोगों को धन कमाने के अवसर मिलेंगे. यदि आप किसी संपत्ति को बेचने के लिए लंबे वक्त से प्रयास कर रहे हैं तो जमीन का सौदा जल्द फाइनल हो जाएगा.
---विज्ञापन---

5 / 6
मेष और कर्क के साथ-साथ तुला राशिवालों के लिए भी शनि गोचर खुशियां लेकर आया है. उम्रदराज जातकों को घरवालों के साथ समय व्यतीत करके मानसिक शांति मिलेगी. साथ ही सेहत में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी, बल्कि आप पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. कामकाजी लोग काम के चक्कर में यात्रा करने वाले हैं तो वो सुखद रहेगी.

6 / 6
शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना धनु राशिवालों के लिए कई मायनों में खास रहेगा. युवावर्ग अपने अनावश्यक खर्चों में कमी लाने का प्रयास करेंगे, जिससे बचत बढ़ेगी. इसके अलावा पुराने घर या वाहन आदि को बेचने से अच्छा-खासा मुनाफा होगा. विवाहित जातकों का घर के बड़ों से रिश्ता मजबूत होगा और धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.