
1 / 6
WarGames मैचों का आयोजन WWE में काफी साल से हो रहा है. इस मैच में रोमन रेंस, सीएम पंक समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया है. Survivor Series 2025 में भी बड़ा वॉरगेम्स मैच होने वाला है. रोमन रेंस, सीएम पंक, द उसोज़ और कोडी रोड्स टीम बनाकर ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन्सन रीड, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर का सामना वॉरगेम्स मुकाबले में करेंगे. कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अलग-अलग मौकों पर WarGames मैचों में हिस्सा लिया है. आइए जानते हैं कि सबसे ज्यादा वॉरगेम्स मैच किसने जीते हैं.

2 / 6
जे उसो ने अब तक अपने WWE करियर में तीन बार WarGames मैचों में हिस्सा लिया है और तीनों में उनकी टीम की ही जीत हुई है. कहा जा सकता है कि वो अनडिफिटेड हैं और इस साल वो अपने रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे. हालांकि, उनके लिए ये काम उतना आसान नहीं रहने वाला है.

3 / 6
सैमी ज़ेन भी जे उसो की तरह 3 WarGames मैचों में अब तक नजर आए हैं और सभी में उनकी ही जीत देखने को मिली है. सैमी इस साल वॉरगेम्स से दूर हैं. ऐसे में उनकी जीत की स्ट्रीक कायम रहने वाली है. सैमी इस साल ट्रेडिशनल 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा रहेंगे.

4 / 6
एडम कोल, बॉबी फिश और काइल ओ'राइली एक टीम, अनडिस्प्यूटेड एरा का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने साथ मिलकर चार वॉरगेम्स मैचों में हिस्सा लिया है और दो में उनकी जीत हुई. NXT में ही उन्होंने ये 4 वॉरगेम्स मैच लड़े हैं.

5 / 6
रोमन रेंस ने अब तक अपने WWE करियर में दो बार WarGames मैचों में हिस्सा लिया है. दोनों ही मौकों पर रोमन की टीम की जीत हुई है. अब तीसरी बार रोमन वॉरगेम्स मैच में उतरने वाले हैं और उनका लक्ष्य अपनी टीम को जीत दिलाना होगा.

6 / 6
रोमन रेंस की तरह ही जिमी उसो भी दो मौकों पर WarGames मैच में उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. जिमी उसो दोनों मौकों पर जीते हैं. इस साल भी वो WarGames मैच का हिस्सा हैं. वो अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी नजर आ रहे हैं और वो इसे गलत साबित करना चाहेंगे.