
1 / 14
Rashifal 27 December 2025: ज्योतिष दृष्टि से 27 दिसंबर 2025, वार शनिवार का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि एक बार फिर इस दिन मन के दाता ग्रह चंद्र का गोचर हो रहा है. इस बार चंद्र ग्रह का मीन राशि में गोचर होगा. हालांकि, अन्य 8 ग्रहों की चाल नहीं बदलेगी. आइए अब जानते हैं 27 दिसंबर 2025 को मेष से लेकर मीन राशि वालों के जीवन पर ग्रह गोचर का कैसा प्रभाव पड़ेगा.

2 / 14
मेष राशि:- ग्रहों के शुभ प्रभाव से कुछ जरूरी काम पूरे होंगे. साथ ही कोई शुभ समाचार दोपहर के बाद सुनने को मिलेगा. हालांकि, दिनभर भागदौड़ रहेगी, जिसकी थकान कुछ दिनों तक दूर नहीं होगी. इसके अलावा प्रियजनों से मिलने का अवसर नहीं मिलेगा.

3 / 14
वृषभ राशि:- आपको अपनी मेहनत का फल देर से मिलेगा, जिस कारण निराशा रहेगी. इसके अलावा धन की प्राप्ति होने की भी संभावना बहुत कम है. हालांकि, 27 दिसंबर को की गई धार्मिक यात्रा शुभ रहेगी.

4 / 14
मिथुन राशि:- आप अपनी समझदारी से किसी बड़ी समस्या को टालने में सफल होंगे. इसके अलावा जरूरी कामों के पूरा होने के भी योग बन रहे हैं. हालांकि, संपत्ति के लेन-देन में सतर्क रहना होगा, अन्यथा कोई आपको बेवकूफ बना सकता है.

5 / 14
कर्क राशि:- किसी खास व्यक्ति के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और नई यादें बनाएंगे. इसके अलावा दिनभर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और धन की कमी का अहसास नहीं होगा. हालांकि, सेहत को लेकर सतर्क रहने से आप बीमारियों से बचे रहेंगे.

6 / 14
सिंह राशि:- दिन खत्म होने से पहले आपको रुका हुआ धन मिल सकता है. इसके अलावा किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा. उम्मीद है कि 27 दिसंबर के दिन आप अपनों के बीच रहेंगे और परेशानियां आपसे बहुत दूर रहेंगी.

7 / 14
कन्या राशि:- धर्म के प्रति आपके मन में रुचि जागृत होगी. साथ ही सेहत में 27 दिसंबर 2025 को सुधार देखने को मिलेगा. हालांकि, कार्यक्षेत्र में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, उन्हें विरोधियों के सक्रिय रहने से हानि होने की संभावना है.

8 / 14
तुला राशि:- यदि आपकी राशि तुला है तो 27 दिसंबर 2025 का दिन आपके लिए लकी रहेगा. दिन खत्म होने से पहले माता-पिता आपकी कोई इच्छा पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ समय दोस्तों के साथ भी आप बिताएंगे. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो दिनभर मजबूत रहेगी.

9 / 14
वृश्चिक राशि:- आर्थिक परेशानियों से कुछ समय के लिए राहत मिलेगी और बचत बढ़ेगी. इसके अलावा आप कोई मनपसंद चीज खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं. जिन जातकों को अभी तक अपना सोलमेट नहीं मिला है, उनकी 27 दिसंबर के दिन उनसे मुलाकात होगी.

10 / 14
धनु राशि:- दिनभर आप थकान महसूस करेंगे, जिस कारण कोई भी काम समय पर पूरा नहीं होगा. इसके अलावा पहले से लंबित चल रहे काम शुक्रवार को भी अधूरे रह जाएंगे. दिन खत्म होने से पहले आपका कोई सामान चोरी भी हो सकता है, इसलिए अपनी चीजों को लेकर सावधान रहें.

11 / 14
मकर राशि:- जोखिमभरे काम करना 27 दिसंबर 2025 को मकर राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहेगा. खासकर, पैसों के मामले में लापरवाही से धन हानि हो सकती है. दिनभर आप अपनों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे, जिस कारण मन परेशान रहेगा.

12 / 14
कुंभ राशि:- तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी और किसी खास इंसान का साथ मिलेगा. 27 दिसंबर 2025 को आपका स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. हालांकि, अपनों के लिए समय की थोड़ी कमी रहेगी.

13 / 14
मीन राशि:- किसी खास व्यक्ति के सहयोग से आप कोई जरूरी काम पूरा कर लेंगे. इसके अलावा दिनभर शरीर में फुर्ती रहेगी और आप अच्छा महसूस करेंगे. शाम का समय आप अपनों के साथ व्यतीत करेंगे और पुराने विवादों को हल करने का प्रयास करेंगे.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.