
1 / 8
Latest Netflix Trending Movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में कई फिल्मों को रिलीज किया गया. इसी में से एक साउथ की फिल्म को भी रिलीज किया गया है, जो ओटीटी पर आते ही ट्रेंड करने लगी लेकिन थिएटर में फ्लॉप साबित हुई थी.

2 / 8
OTT Trending Movie: ओटीटी आज के समय में एंटरनेटमेंट के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म बन चुका है. अगर कोई फिल्म थिएटर में रिलीज की जाती है और उसे अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता है तो इनमें से कई फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें ओटीटी पर अच्छा खासा रिस्पांस मिलता है. कई फ्लॉप मूवीज तो ओटीटी पर आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो जाती हैं. ऐसे में आपको साउथ की सुपरनेचुरल एक्शन ड्रामा फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो एक्शन कम बल्कि कॉमेडी मूवी बनकर रह गई. चलिए बताते हैं इसके बारे में. (Photo- Youtube)

3 / 8
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नंदमुरि बालकृष्णा की फिल्म 'अखंडा 2' है, जिसे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन, ये ओटीटी पर आते ही छा गई. (Photo- Youtube)

4 / 8
'अखंडा 2: तांडवम' नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये देशभक्ति पर आधारित है. इसमें देशभक्ति और अध्यात्म का मिक्सअप दिखाया गया है. (Photo- Youtube)

5 / 8
फिल्म की कहानी में ढेर सारा एक्शन है. शिक्षा, विज्ञान, कुंभ और देश की बातें की जाती है. फिल्म में वीएफएक्स का भी खूब इस्तेमाल किया गया है. इसमें सुपरनेचुरल चीजें भी दिखाई गई हैं, जो ज्यादा होने की वजह से दिमाग पर बोझ बनने लगती है. (Photo- Youtube)

6 / 8
फिल्म 'अखंडा 2' में एक्शन इस लेवल का दिखाया गया है, जो एक कॉमेडी फिल्म की तरह लगता है. फिल्म में चाहे वो नंदमुरी बालकृष्णा ही क्यों ना हो मेकर्स ने फिल्म के कलाकारों से भर-भरकर ओवरएक्टिंग करवाई है. इसमें हर्षाली मल्होत्रा भी हैं, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में काम किया था. (Photo- Youtube)

7 / 8
बहरहाल, अगर 'अखंडा 2' की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 94.45 करोड़ रहा था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 123.8 करोड़ रहा. जबकि फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है. (Photo- Youtube)

8 / 8
'अखंडा 2' की आईएमडीबी रेटिंग की भी बात की जाए तो फिल्म को 5.9 रेटिंग मिली है. जबकि फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने भी खास कमाल नहीं दिखाया था. सैकनिल्क के अनुसार, इसका इंडिया कलेक्शन 89 करोड़ था. (Photo- Youtube)