
1 / 10
Ank Jyotish: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ बच्चे जन्म से ही गोल्डन स्पून लेकर पैदा होते हैं. इनके जीवन में सभी तरह की सुख सुविधाएं मौजूद होती हैं. इनमें Alia Bhatt की बेटी राहा भी शामिल है.

2 / 10
ज्योतिष शास्त्र सदियों पुराना ज्ञान है. इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति के व्यवहार के बारे विस्तार से जान सकते हैं. यह जातक के भविष्य के बारे में भी बता सकता है. इस क्षेत्र में मूलांक लोगों के कई रहस्य बता सकता है. (Credit- Printerest)

3 / 10
कुछ लोगों के जीवन हमेशा सुख सुविधाओं से भरा हुआ होता है. उन्हें किसी भी चीज की कभी कमी नहीं होती. यह बच्चे गोल्डन स्पून लेकर पैदा होते हैं. यह खास तरह के बच्चे इस मूलांक से संबंध रखते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 10
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को होता है, ऐसे लोगों का मूलांक 6 कहलाता है. इन पर शुक्र ग्रह की विशेष कृपा होती है. शुक्र ग्रह सुख-सुविधाओं का ग्रह है. इन लोगों को जीवन का सौंदर्य और कला महत्वपूर्ण लगती हैं. (Credit- Printerest)

5 / 10
Alia Bhatt की बेटी Raha का जन्म भी 6 नवंबर को हुआ था. इस लिहाज से उनका मूलांक 6 हुआ. उस पर शुक्र (Venus) ग्रह की विशेष कृपा है. इन लोगों का पूरा जीवन ऐशो आराम में बीतता है. इनके लिए जीवन का सौंदर्स काफी मायने रखता है. (Credit- Printerest)

6 / 10
इस मूलांक के लोग स्वभाव से कलाप्रेमी होते हैं. इन्हें बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इनके आते ही जीवन में सुख-सुविधा और धन-वैभव भर-भरकर आता है. इन्हें फैशन के क्षेत्र में भी काफी रुचि होती है. (Credit- Printerest)

7 / 10
करियर के क्षेत्र में भी इन्हें फिल्में, ग्लैमर, होटल मैनेजमेंट, इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे करियर रोल काफी आकर्षित करते हैं. इस मूलांक के जातक इन क्षेत्रों में विशेष सफलता भी पाते हैं. (Credit- Printerest)

8 / 10
प्यार के मामले में यह लोग काफी लकी होते हैं. सौंदर्य और कला में रुझान होने के कारण ये स्वभाव से बेहद रोमांटिक और लॉयल होते हैं. एक बार किसी के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद ये किसी और की तरफ देखते भी नहीं. (Credit- Printerest)

9 / 10
आलिया भट्ट की बेटी राहा भी इन्हीं गुणों से लैस है. उसके अंदर भी शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण यह सभी क्वालिटी जरूर मिलेंगी. वहीं कपूर खानदान में पैदा होने की वजह से राहा का जीवन किसी राजकुमारी की तरह रहेगा. (Credit- Printerest)

10 / 10
Disclaimer: यह लेख ज्योतिष शास्त्र और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखा गया है. News24 इसमें बताए गए तथ्यों की पुष्टी नहीं करता. (Credit- Printerest) (Credit- Printerest)