
1 / 9
Most Viewed Video on YouTube: गानों की दुनिया में इस विदेशी गाने को सबसे ज्यादा बार सुना जा चुका है. Youtube पर अभी तक सबसे ज्यादा इस गाने के व्यूज हैं. बच्चे से लेकर बड़े तक, हर किसी ने इस गाने को कभी ना कभी जरूर सुना होगा.

2 / 9
कई गाने होते हैं, जो सिर्फ कुछ देशों में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हो जाता है. ऐसा ही एक गाना Youtube पर मौजूद है, जिसके सबसे ज्यादा व्यूज हैं. इसने व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. (Credit- Printerest)

3 / 9
यह गाना है Baby Shark Dance, जो Pinkfong नाम की कंपनी का बच्चों का वीडियो है. यह कोरियाई मूल का है, लेकिन अंग्रेजी में गाया जाता है, इसलिए विदेशी गाना माना जाता है. (Credit- Printerest)

4 / 9
जनवरी 2026 तक इसके व्यूज 16 बिलियन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन कुछ समय पहले यह 11.60 बिलियन के आसपास रहा होगा या यह संख्या किसी खास समय की है. यह गाना YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं और बड़े भी मजाक में सुनते-नाचते हैं. (Credit- Printerest)

5 / 9
यह गाना ऐसा है जो कि हर उम्र के व्यक्ति ने कभी न कभी जरूर प्ले किया होगा. जो लोग बच्चे वाले हैं, उनकी प्लेलिस्ट में यह गाना जरूर पाया जाता है. Baby Shark गाना बच्चों को बहुत पसंद है. वे इसे बार बार सुनना पसंद करते हैं. (Credit- Printerest)

6 / 9
Baby Shark Dance 2016 में आया था. यह एक साधारण बच्चों का गाना है जिसमें शार्क मछली के परिवार की बात है. बेबी शार्क, मम्मी शार्क, डैडी शार्क आदि. गाने में हाथों से जबड़े बनाकर नाचने का तरीका है- "doo doo doo doo doo doo". (Credit- Printerest)

7 / 9
इस गाने को बोलना इतना आसान और मजेदार है कि बच्चे बार-बार सुनते हैं. माता-पिता इसे बच्चों को शांत करने या खेलाने के लिए चलाते हैं. यह गाना सभी उम्र के लोगों को पसंद आया. छोटे बच्चे इसे देख-देखकर नाचते हैं. (Credit- Printerest)

8 / 9
बड़े लोग इसे मीम्स, डांस चैलेंज और मजाक में इस्तेमाल करते हैं. दुनिया भर में स्कूलों, पार्टियों और वायरल वीडियो में यह छाया रहता है. YouTube पर बच्चे बार-बार एक ही वीडियो देखते हैं, इसलिए व्यूज तेजी से बढ़े. 2022 में यह 11 बिलियन व्यूज पार कर चुका था और अब 16 बिलियन से ज्यादा है. (Credit- Printerest)

9 / 9
इस गाने के बाद Despacito गाना सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना है. इस गाने पर 8.8 बिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. एक समय पर यह Youtube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना था. लेकिन Baby Shark ने इस गाने को पछाड़ दिया. (Credit- Printerest)