
1 / 6
Marco Jansen: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से अकेले मार्को यानसेन ने कमाल कर दिया. पहले उन्होंने बल्लेबाजी में जलवा दिखाया और बाद में गेंदबाजी से भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. आइए मार्को यानसेन के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

2 / 6
यानसेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल दी. उन्होंने 9वें नंबर पर उतरकर धमाल मचाया. हालांकि वह शतक से चूक गए.

3 / 6
यानसेन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 91 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 7 छक्के के अलावा 6 चौके अपने नाम किए. खास बात ये है कि उन्होंने 102.19 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.

4 / 6
बैटिंग में धमाल मचाने के बाद यानसेन ने गेंदबाजी में आग उगली. उन्होंने अफ्रीका के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 19.5 ओवर गेंदबाजी कर 6 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

5 / 6
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 151.1 ओवर में 489 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों में 109 रन बनाए.

6 / 6
भारतीय टीम ने पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी की. टीम 83.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई. इस तरह अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रनों की बढ़त हासिल कर ली.