
1 / 6
Mangal Surya Yuti 2025: मंगल और सूर्य दोनों ही शुभ ग्रह हैं, लेकिन ये अलग-अलग चीजों का प्रतिनिधित्व करते हैं. मंगल को जहां साहस, ऊर्जा, भूमि, रक्त और पराक्रम का दाता माना जाता है, वहीं सूर्य को आत्मा, मान-सम्मान, शक्ति, उच्च पद, नेतृत्व और पिता का कारक माना जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में ये दोनों ग्रह करीब 11 दिन तक तुला राशि में साथ रहेंगे, जिस दौरान कई राशियों को लाभ होने की संभावना है. चलिए जानते हैं साल 2025 में सितंबर में कब से कब तक मंगल-सूर्य की युति बनेगी और इस दौरान किन तीन राशियों को लाभ होने के योग हैं.

2 / 6
13 सितंबर 2025 को देर रात 9 बजकर 34 मिनट पर मंगल देव तुला राशि में गोचर यानी प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 27 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 53 मिनट तक रहेंगे. इस बीच 17 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर सूर्य देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 16 नवंबर 2025 की दोपहर 1 बजकर 44 मिनट तक रहेंगे. ऐसे में 17 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर 2025 यानी 11 दिन तक तुला राशि में मंगल और सूर्य युति स्थिति में रहेंगे.
---विज्ञापन---

3 / 6
मंगल और सूर्य की युति मिथुन राशिवालों के लिए अच्छी रहने वाली है. इन 11 दिनों में सिंगल जातकों के लिए विवाह का रिश्ता आ सकता है. वहीं, जो शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनके रिश्तों में अपनापन बढ़ेगा. इसके अलावा कामकाजी लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

4 / 6
तुला राशि में बनने वाली मंगल और सूर्य की युति सिंह राशिवालों के भाग्य को बल देगी. जिन लोगों का कारोबार साझेदारी में है, उन्हें आर्थिक लाभ होगा. विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ चल रहा मतभेद बढ़ने की जगह खत्म हो जाएगा. स्वास्थ्य की दृष्टी से ये 11 दिन हर उम्र के लोगों के हित में रहेंगे.
---विज्ञापन---

5 / 6
मिथुन और सिंह के साथ-साथ मंगल-सूर्य की युति से वृश्चिक राशिवालों के जीवन में भी स्थिरता आएगी. विवाहित जातकों के रिश्ते में गलतफहमियां उत्पन्न हो रही हैं तो तनाव कम होगा. व्यापारियों के लिए नई साझेदारी आर्थिक दृष्टि से अच्छी रहेगी. इसके अलावा पेट और त्वचा से जुड़ी समस्याएं परेशान नहीं करेंगी.

6 / 6
तुला राशि में बनने वाली मंगल और सूर्य की युति मकर राशिवालों के जीवन में सकारात्मकता लेकर आएगी. आप पहले से अधिक अपने फैसलों को लेकर संतुष्ट होंगे. साथ ही हर काम को सफल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. कामकाजी लोगों को धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे. साथ ही समाज में रुतबा बढ़ेगा.