
1 / 6
Yuti 2025: ज्योतिष दृष्टि से सितंबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण है. इस माह समय-समय पर ग्रहों के मिलने से ऐसे योग, युति व संयोग बन रहे हैं, जिनका निर्माण बहुत ही कम होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह में एक ही समय पर मंगल-चंद्र, शुक्र-केतु और सूर्य-बुध ग्रह के मिलने से तीन राशियों में युति बन रही है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, त्वचा, कारोबार, वाणी और संचार का दाता माना जाता है, जबकि सूर्य देव आत्मा, मान-सम्मान, पिता और नेतृत्व क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, केतु को एक पापी ग्रह माना जाता है, जो अध्यात्म, मोक्ष, तांत्रिक ज्ञान और वैराग्य के कारक हैं. इसके अलावा शुक्र को धन, लग्जरी लाइफ, प्यार, सुंदरता और सुख का दाता माना जाता है, जबकि चंद्र देव को मन, माता, मानसिक स्थिति, वाणी और सुख का कारक माना गया है.
मंगल की बात करें तो वो बिजली, भूमि, रक्त, ऊर्जा और साहस का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार इन ग्रहों के मिलन से ही सिंह राशि, कन्या राशि और तुला राशि में युति बन रही है. चलिए जानते हैं किस राशि में कौन-कौन से ग्रहों का मिलन हो रहा है और उसका किन तीन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय कन्या राशि में बुध और सूर्य देव युति स्थिति में मौजूद हैं. साथ ही सिंह राशि में केतु ग्रह के साथ शुक्र देव युति स्थिति में मौजूद हैं. वहीं, अब 24 सितंबर 2025 को सुबह 2 बजकर 55 मिनट पर चंद्र देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां पर पहले से मंगल देव मौजूद हैं. ऐसे में ये दोनों ग्रह भी करीब दो दिन तक युति स्थिति में रहेंगे.
---विज्ञापन---

3 / 6
सिंह राशि, कन्या राशि और तुला राशि में युति बनना मिथुन राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. जिन सिंगल जातकों की कहीं शादी की बात चल रही है, वहां से सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद है. वहीं, जिनका विवाह हो चुका है, उनके सामने कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा सेहत भी सामान्य रहेगी, लेकिन डाइट पर थोड़ा ध्यान देना होगा.

4 / 6
शुक्र और केतु का सिंह राशि में मिलन सिंह राशिवालों के लिए तो शुभ है ही, साथ ही उन्हें सूर्य-बुध और चंद्र-मंगल की युति से भी लाभ होगा. यदि कोई महंगी चीज खरीदने के लिए आप पैसे जमा कर रहे हैं, तो वो जल्द आप खरीद लेंगे. इसके अलावा पिता-पुत्र के बीच तालमेल बढ़िया रहेगा और घर के मुखिया का साथ मिलेगा. आर्थिक पक्ष भी इस दौरान कमजोर नहीं रहेगा.
---विज्ञापन---

5 / 6
तुला राशि में मंगल और चंद्र का मिलन तुला राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. साथ ही इस दौरान तुला राशिवालों के जीवन में सूर्य-बुध और शुक्र-केतु की युति के सकारात्मक प्रभाव से स्थिरता आएगी. परिवार के सहयोग से मुश्किल समय कट जाएगा. आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे.

6 / 6
मिथुन राशि, सिंह राशि और तुला राशि के अलावा मीन राशिवालों के लिए भी सूर्य-बुध, मंगल-चंद्र और शुक्र-केतु की युति शुभ रहेगी. कई दिनों से किसी कारण तनाव है तो उस समस्या का समाधान मिल जाएगा. साथ ही संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. इसके अलावा व्यापार को बढ़ाने के लिए सोचे हुए काम पूरे होंगे.