
1 / 7
Mahindra XUV 3XO EV: महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV 3XO EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है, जिससे उसकी eSUV रेंज अब चार मॉडल तक पहुंच गई है. यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है AX5 की कीमत 13.89 लाख रुपये और AX7L की कीमत 14.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी 7.2kW का AC चार्जर भी ऑप्शनल तौर पर दे रही है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी 23 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली है.

2 / 7
XUV 3XO EV को ICE इंजन वाली XUV 3XO कॉम्पैक्ट SUV के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें वही बैटरी और मोटर सेटअप दिया गया है, जो पहले XUV400 में देखने को मिला था. यह मॉडल अब XUV400 की जगह लेगा और सीधे तौर पर Tata Nexon EV को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है.

3 / 7
इस इलेक्ट्रिक SUV में 39.4kWh की बैटरी दी गई है, जो फ्रंट में लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है. मोटर 150hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि ARAI सर्टिफाइड रेंज की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन महिंद्रा का दावा है कि रियल-वर्ल्ड कंडीशन में यह करीब 285 किलोमीटर तक चल सकती है. यह कार 0 से 100 km/h की रफ्तार सिर्फ 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसमें Fun, Fast और Fearless नाम के तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं. 50kW DC फास्ट चार्जर से 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 50 मिनट लगते हैं.

4 / 7
चूंकि XUV 3XO EV एक ICE मॉडल पर आधारित है, इसलिए इसका साइज XUV400 से छोटा है और इसकी लंबाई 4 मीटर से कम रखी गई है. इसी वजह से इसका बूट स्पेस भी XUV400 के 378 लीटर की तुलना में कम है. फिलहाल यह महिंद्रा की इकलौती ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो ICE प्लेटफॉर्म पर बनी है, जबकि XEV 9e, XEV 9S और BE 6 जैसे मॉडल पूरी तरह इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित हैं.

5 / 7
डिजाइन के मामले में XUV 3XO EV काफी हद तक पेट्रोल-डीजल वाली XUV 3XO जैसी ही दिखती है, खासकर RevX वेरिएंट से. इसमें फ्रंट बंपर पर हल्के बदलाव किए गए हैं और केबिन के अंदर स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और AC वेंट्स पर ब्रॉन्ज एक्सेंट्स दिए गए हैं. इसके अलावा अलॉय व्हील्स, बॉडी पैनल और लाइटिंग सिग्नेचर पहले जैसे ही रखे गए हैं.

6 / 7
इस EV में ICE मॉडल के लगभग सभी प्रमुख फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ड्यूल 10.25-इंच की बड़ी स्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स और वाइपर्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 6 एयरबैग्स, ESP और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. टॉप वेरिएंट AX7L में पैनोरमिक सनरूफ, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 7-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम, 17-इंच अलॉय व्हील्स और ADAS फीचर्स भी मिलते हैं.

7 / 7
भारतीय बाजार में XUV 3XO EV का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV से होगा. Nexon EV की कीमत 12.45 लाख से 17.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसमें 30kWh और 45kWh की दो बैटरी ऑप्शन मिलती हैं. इसकी ARAI रेटेड रेंज 465 किलोमीटर तक जाती है, जो रेंज के मामले में इसे XUV 3XO EV से आगे रखती है, हालांकि फीचर्स के लिहाज से दोनों काफ़ी करीब हैं.