
1 / 12
Javed Akhtar Birthday: आज यानी 17 जनवरी को जावेद अख्तर अपना 81वां बर्थडे मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी 10 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आज भी सबसे बड़ी आईकॉनिक मानी जाती है. जावेद अख्तर को इन फिल्मों ने ही लीजेंड बनाया है. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

2 / 12
बॉलीवुड के मशहूर कवि, स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर आज यानी 17 जनवरी को अपना 81वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़ी फिल्में लिखी है, जो आज भी काफी पॉपुलर है. उनकी फिल्मों के गीत और डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर याद है. हम आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी टॉप 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे.

3 / 12
लिस्ट में पहले नंबर पर 'शोले' फिल्म मौजूद है. यह फिल्म साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जावेद अख्तर ने जय, वीरू और गब्बर सिंह के फेमस डायलॉग लिखे थे. उन्होंने गब्बर सिंह का लेजेंड्री डायलॉग 'कितने आदमी थे?' लिखा था, जो आज भी लोगों को जुबानी याद है.

4 / 12
दूसरे नंबर पर 'दीवार' फिल्म का नाम आता है. इस फिल्म में दो भाईयों के बीच के टकराव को दिखाया गया है. इस मूवी में जावेद अख्तर ने मेरे पास मां है जैसा डायलॉग लिखा था. यह डायलॉग आज भी लोगों को दीवाना बना देता है. 'दीवार' फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी.

5 / 12
तीसरे स्थान पर फिल्म 'जंजीर' का नाम आता है. इस फिल्म को सलमान खान के पिता सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर लिखा था. 70 के दशक में सलीम-जावेद की जोड़ी काफी फेमस थी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी.

6 / 12
चौथे नंबर पर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' का नाम काबिज है यह मूवी साल 1987 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ अमरीस पूरी नजर आए थे. इस मूवी को सलीम-जावेद ने लिखा था.

7 / 12
5वें स्थान पर फिल्म 'डॉन' का नाम शामिल है यह फिल्म साल 1978 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन इस मूवी में डॉन का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को सलीम-जावेद ने मिलकर लिखा था. आपको बता दें कि ये फ्रैंचाइजी आज भी पसंद की जाती है.

8 / 12
लिस्ट में 6वें नंबर पर फिल्म 'त्रिशूल' का नाम आता है. इस फिल्म को सलीम-जावेद ने मिलकर लिखा था. यह मूवी साल 1978 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में आपको एक फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है.

9 / 12
वहीं 7वें स्थान पर फिल्म 'शक्ति' का नाम शामिल है, जो साल 1982 में सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार एक साथ नजर आए थे. यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसे सलिम-जावेद ने लिखा था.

10 / 12
8 वें नंबर पर 'बेटाब' फिल्म आती है, जिसे साल 1983 में थिएटर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. आपको बता दें कि इस फिल्म को जावेद अख्तर ने अकेले लिखा था और इसी मूवी से सनी देओल और अमृता सिंह को लॉन्च किया गया था.

11 / 12
लिस्ट में 9वां स्थान 'सागर' फिल्म का है, जो साल 1985 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस फिल्म की कहानी और गीत दोनों जावेद अख्तर ने लिखी थी.

12 / 12
लिस्ट में आखिरी नाम फिल्म 'लक्ष्य' का आता है, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जावेद अख्तर ने अपने बेटे फरहान अख्तर के लिए लिखी थी. बता दें कि इस फिल्म में मिलिट्री लाइफ को रियलिस्टिक तरीके से दिखाया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इतना ही नहीं जावेद अख्तर दोबारा लिखी इस फिल्म को सराहा भी गया है.