
1 / 9
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बड़े बदलाव किए हैं. फ्रेंचाइजी ने कई मैच विनर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में उन्होंने अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी भी शुरू कर दी है. जहां फ्रेंचाइजी 8 खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च कर सकती है.

2 / 9
इंजरी के कारण पिछले सीजन नहीं बिकने वाले कैमरुन ग्रीन को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खरीद सकती है. ग्रीन को केकेआर आंद्रे रसेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ना चाहेगी.

3 / 9
विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले सीजन नहीं बिके थे, लेकिन बाद में वो मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. जहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम उन्हें क्विंटन डी कॉक की जगह खरीद सकती है.

4 / 9
लगभग 65 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में जाने वाली केकेआर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. जिससे डेथ गेंदबाजी की समस्या को खत्म किया जा सके. ग्रीन की तरह पथिराना पर भी करोड़ों की बारिश होगी.

5 / 9
आरसीबी ने लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज किया है. ऐसे में केकेआर की टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. लिविंगस्टोन को केकेआर की टीम मोईन अली के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ना चाहेगी. लियाम बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी योगदान दे सकते हैं.

6 / 9
पिछले सीजन 23.75 करोड़ रुपये में बिके वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी ने भले ही रिलीज कर दिया है, लेकिन केकेआर की टीम कम पैसे में वेंकटेश अय्यर को अपने साथ छोड़ सकती है. अय्यर के साथ केकेआर का लगाव भी है.

7 / 9
रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी केकेआर ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में उनकी जगह इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को केकेआर की टीम अपने साथ जोड़ सकती है. स्मिथ फिलहाल इंग्लैंड के लिए भी वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं.

8 / 9
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी केकेआर अपने साथ जोड़ सकती है. स्पेंसर जॉनसन को रिलीज करने के बाद फ्रेंचाइजी बड़े और अनुभवी नाम को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. जिसमें लुंगी का नाम एक दम फिट नजर आता है.

9 / 9
सीएसके ने युवा स्टार शेख रशीद को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में उन्हें बैकअप के रूप में केकेआर की टीम अपने साथ जोड़ सकती है. शेख रशीद भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर रहे हैं.