
1 / 7
Players RR Can Target IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ऑक्शन पर सभी की नजर होगी. 16 दिसंबर को अबू धाबी में नीलामी का आयोजन होगा. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड द्वारा संजू सैमसन और सैम करन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. अभी उनके पास 16.05 करोड़ रूपये बचे हैं. वो कुछ प्लेयर्स को टारगेट करके अपनी कमियों को पूरा करने की कोशिश कर सकते हैं. आइए ऐसे ही 7 प्लेयर्स पर नजर डालते हैं, जिनपर RR हल्ला बोल सकती है.

2 / 7
वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के धांसू ऑलराउंडर हैं. वो न सिर्फ बल्ले, बल्कि गेंद से भी क्रिकेट के मैदान पर जादू बिखेरते हैं. राजस्थान रॉयल्स के मिडल ऑर्डर के लिए वो अच्छा विकल्प रहेंगे. वो बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं और गेंद से भी कमाल कर सकते हैं. राजस्थान सैम करन के बैकअप के लिए उनपर दांव लगा सकती है.

3 / 7
रवि बिश्नोई को LSG ने रिलीज कर दिया है और RR उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी. उनके पास जडेजा के अलावा कोई बड़ा भारतीय स्पिनर नहीं है और रवि बिश्नोई को जोड़कर वो पानी कमजोरी को दूर करना चाहेंगे.

4 / 7
कुलदीप सेन ने RR के लिए डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था. वो पिछले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए थे. अब RR उन्हें बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है.

5 / 7
बेवन जैकब्स पिछले साल MI का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अब वो ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे और RR उन्हें शिमरॉन हेटमायर के बैकअप के रूप में अपने साथ जोड़ सकती है.

6 / 7
राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर का बैकअप चाहिए और लुंगी एंगिडी काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं. अगर जोफ्रा को आराम चाहिए, तो लुंगी उनकी कमी पूरी कर सकते हैं. RR उन्हें बैकअप गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दे सकती है.

7 / 7
आकाश मधवाल को RR ने रिलीज कर दिया है. पिछले साल उन्हें 1.2 करोड़ देकर खरीदा था और उनका प्रदर्शन ठीकठाक था. राजस्थान रॉयल्स कम कीमत में दोबारा अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है.