
1 / 7
Players MI Can Target IPL 2026 Auction: मुंबई इंडियंस ने IPL 2026 रिटेंशन से पहले ही खलबली मचा दी. उन्होंने ट्रेड के जरिये शार्दुल ठाकुर, शरफेन रदरफोर्ड और मयंक मारकंडे को अपने साथ जोड़कर सभी कमजोरियों को दूर कर दिया है. उनके पास मात्र 2.75 करोड़ रूपये का पर्स बचा हुआ है. इस बजट में मुंबई को 5 स्लॉट भरने हैं, जिसमें एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है. कुछ प्लेयर्स पर वो दांव लगा सकते हैं.

2 / 7
स्पेंसर जॉनसन को KRR ने रिलीज कर दिया है. IPL 2026 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर सकती है. उन्हें ट्रेंट बोल्ट के बैकअप में एक तेज गेंदबाज चाहिए. स्पेंसर अच्छा विकल्प हो सकते हैं.

3 / 7
कुमार कार्तिकेय ने MI के लिए दो सीजन खेले हैं और पिछले साल वो RR का हिस्सा थे. उन्हें रिलीज कर दिया गया है और मुंबई इंडियंस अब उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ना चाहेगी. उन्हें एक भारतीय लेफ्ट आर्म गेंदबाज की जरूरत है और कार्तिकेय उन्हें कम कीमत में मिल सकते हैं.

4 / 7
आकिब नबी जम्मू कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. उनके लिए मौजूदा रणजी सीजन कमाल का रहा है. नबी अपनी गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं और वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें काफी मदद मिल सकती है. दीपक चाहर के बैकअप के रूप में MI उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है.

5 / 7
मुंबई इंडियंस को विदेशी तेज गेंदबाजों की जरूरत है और ट्रिस्टन लुस अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वो MI कैपटाउन और MI न्यूयॉर्क से खेलते हैं. उनका प्रदर्शन MI की अन्य फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा रहा है और IPL ऑक्शन में मुंबई इस तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ सकती है.

6 / 7
मुंबई इंडियंस अपनी स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करने की कोशिश करेगी. उन्होंने मयंक मारकंडे को ट्रेड द्वारा अपने साथ जोड़ा है. उनके लिए पिछला IPL खास नहीं रहा था और अगर इस सीजन भी वो प्रभावित नहीं कर पाते हैं, तो उनके बैकअप के लिए प्रवीण दुबे अच्छा विकल्प होंगे. MI उन्हें ऑक्शन में कम कीमत में खरीद सकती है.

7 / 7
तुषार रहेजा TNPL में अपनी कमाल की बल्लेबाजी के कारण चर्चा का विषय बने थे. वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टॉप ऑर्डर में खेलते हैं. रायन रिकेल्टन के बैकअप के रूप में वो अच्छा विकल्प रह सकते हैं. मुंबई युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाना जाता है और वो इस खिलाड़ी को खरीदकर सभी को सरप्राइज कर सकते हैं.