
1 / 7
Hina Khan: हिना खान ने साड़ी में तस्वीरें शेयर कर दी हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

2 / 7
हिना खान ने ब्लैक साड़ी में अपना काला जादू चलाया है। एक्ट्रेस ने अपना देसी अंदाज दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया है। उनका ट्रेडिशनल लुक भी बेहद हटके लग रहा है।
---विज्ञापन---

3 / 7
ग्लॉसी मेकअप और स्मोकी आईज हिना खान के चेहरे पर चार चांद लगा रहे हैं। ऊपर से उनकी स्माइल के भी क्या कहने। हिना खान बेहद खुश दिख रही हैं।

4 / 7
हिना खान के इस साड़ी लुक में लॉन्ग जैकेट ने और भी कमाल कर दिया है। इस जैकेट की वजह से ये साड़ी और भी खूबसूरत लग रही है।
---विज्ञापन---

5 / 7
हिना खान ने ब्लैक साड़ी के साथ खास ज्वेलरी कैरी की है। उनकी ज्वेलरी ने बंजारा लुक में जान फूंक दी है। चोकर, लम्बी माला और यूनिक इयररिंग्स उनपर बेहद जच रहे हैं।

6 / 7
हिना खान कैंसर के कारण अपने लम्बे बाल गंवा चुकी हैं। हालांकि, इस फोटोशूट में उन्होंने विग लगाई हुई है। अभी तो फिलहाल हिना खान के असली बाल काफी छोटे हैं।

7 / 7
हिना खान की इन अदाओं पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही हैं। ट्रेडिशनल लुक हिना खान पर जच रहा है। उनके इस स्टाइल को पसंद किया जा रहा है।