
1 / 11
Hardik Pandya Different Looks: हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक हैं. वो शुरुआत से ही अपने लुक को लेकर सीरियस रहे हैं और कभी भी खुद को भीड़ से अलग दिखाने में उन्हें हिचकिचाहट नहीं हुई है. वो जितने अच्छे क्रिकेटर हैं, उन्हें उतनी अच्छी फैशन की समझ भी है हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई अलग-अलग तरह के हेयरस्टाइल रखे हैं. आइए पांड्या के इतने सालों में रखे गए 10 सबसे स्टाइल्स लुक पर एक नजर डालते हैं.

2 / 11
हार्दिक पांड्या का सबसे फेमस हेयरस्टाइल अगस्त 2021 में आया था. उन्होंने सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से नया लुक कराया था. फैंस ने इस स्टाइल को काफी पसंद किया था.

3 / 11
हार्दिक पांड्या ने एशिया कप 2025 से पहले अपना लुक बदला था. उन्होंने अपने बालों को ब्लॉन्ड रंग करा लिया था और फैंस के बीच उनका ये नया लुक काफी वायरल रहा था.

4 / 11
हार्दिक पांड्या का बज कट 2020 में काफी चर्चा का विषय रहा. उन्होंने UAE में हुए 2020 के IPL में अनोखा लुक रखा था और ये बेहद वायरल हुआ.

5 / 11
हार्दिक पांड्या ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरुआती कुछ सालों में लुक में बहुत बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने अपने बालों को नीला रंग करा लिया था. ये उनके सबसे अनोखे लुक में से एक है.

6 / 11
हार्दिक पांड्या ने 2015 के करीब अपने लुक से तबाही मचा दी थी. उन्होंने लंबे बाल रखे थे और उन्हें ब्लॉन्ड करा लिया था. उनके फोटोशूट का ये फोटो काफी चर्चा का विषय बना था.

7 / 11
हार्दिक पांड्या ने 2017-2018 के करीब अपने हाफ बज कट से धमाल मचा दिया था. उनके आधे बाल लंबे थे, वहीं आधे एकदम ट्रिम. उस समय ऐसा लुक कोई भी क्रिकेटर नहीं रखता था.

8 / 11
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना लुक पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने लंबे बाल रखना शुरू किया और फैंस ने इसे काफी पसंद किया.

9 / 11
हार्दिक पांड्या ने सितंबर 2019 के करीब अपने लुक में चेंज किया था. हार्दिक ने अपने करियर के दौरान कभी उतना नॉर्मल हेयरस्टाइल्स नहीं रखा था. उन्होंने छोटे-छोटे बाल करा लिये थे.

10 / 11
हार्दिक पांड्या ने अलग-अलग हेयरस्टाइल जरूर रख चुके हैं लेकिन उनका बाल्ड (गंजा) लुक काफी चर्चा का विषय बना था. कोविड से पहले उन्होंने ये लुक रख सभी को हैरान कर दिया था.

11 / 11
हार्दिक पांड्या का मौजूदा हेयरस्टाइल काफी सारे फैंस को पसंद आता है. वो मॉर्डन लुक रखते हैं और ये उनके पिछले कुछ हेयरस्टाइल जितना अतरंगी भी नहीं है. हार्दिक के ये सभी लुक और स्वैग बॉलीवुड एक्टर्स को फेल कर सकता है.