
1 / 8
Dhurandhar Cast Fees: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अन्य कई बड़े स्टार्स साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में आपको इस फिल्म के एक्टर्स की फीस के बारे में बता रहे हैं कि किसने कितनी रकम ली है.

2 / 8
रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े धुरंधर साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर भी 18 नवंबर को जारी किया जाएगा. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ही संजय दत्त जैसे स्टार्स अहम रोल में हैं. ऐसे में अब फिल्म के ट्रेलर से पहले इस मूवी की स्टार कास्ट की फीस की डिटेल्स भी सामने आ गई है. चलिए बताते हैं आदित्य धर की 280 करोड़ बजट वाली फिल्म के लिए किस एक्टर ने सबसे ज्यादा पैसे लिए हैं. (Photo- Social Media)

3 / 8
रणवीर सिंह
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है, जिसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया है. ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने मूवी के लिए 30-50 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रहे हैं. (Photo- Social Media)

4 / 8
अर्जुन रामपाल
'धुरंधर' में अर्जुन रामपाल का भी अहम किरदार होगा. इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जो काफी धांसू और एक्साइटिंग करने वाला है. इसमें उनका एक दमदार विलेन का रोल होने वाला है. ऐसे में उन्हें लेकर बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले एक्टर को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' में देखा गया था, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी. (Photo- Arjun Rampal/Instagram)

5 / 8
अक्षय खन्ना
'छावा' में औरंगजेब की नेगेटिव भूमिका से सभी का दिल जीतने वाले अक्षय खन्ना भी 'धुरंधर' में अहम रोल में हैं. फिल्म से उनका भी फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उनको खतरनाक अवतार एक बार फिर से देखने के लिए मिला. जानकारी के मुताबिक, वह एक बार फिर से विलेन की भूमिका में हो सकते हैं. ऐसे में इस फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि अक्षय खन्ना इसके लिए 2.50-3 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं. (Photo- Arjun Rampal/Instagram)

6 / 8
संजय दत्त
'धुरंधर' से संजय दत्त का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें उनका काफी एक्साटिंग लुक दिखा. फिल्म से जारी फर्स्ट लुक में उनका शानदार अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया. हालांकि, उनके रोल को लेकर भी अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है कि वह किस भूमिका में होंगे. लेकिन, इसमें वह खूंखार अवतार में दिखाई देंगे. ऐसे में अब बताया जाता है कि वह इस फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं. (Photo- Arjun Rampal/Instagram)

7 / 8
आर माधवन
इसके साथ ही आदित्य धर की एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' में आर माधवन भी दिखाई देंगे. इसमें उनका अहम रोल है. फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिला है. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित हो सकता है. ऐसे में अभिनेता की फीस को लेकर बताया जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. (Photo- Arjun Rampal/Instagram)

8 / 8
सारा अर्जुन
सारा अर्जुन तमिल सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में साल 2011 में '404' से डेब्यू किया था. वह साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राज अर्जुन की बेटी हैं. सारा हिंदी में 'एक थी डायन', 'जय हो', 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, पोन्नियन सेल्वन में भी नजर आ चुकी हैं. अब वह 'धुरंधर' में दिखाई देने वाली हैं. बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपये बतौर फीस चार्ज कर रही हैं. (Photo- Social Media)