
1 / 12
Sholay Actors: रमेश सिप्पी की फिल्म 'शोले' की रिलीज को 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इतने सालों में फिल्म के कई दिग्गज कलाकारों का निधन हो गया. बीते दिन 24 नवंबर को फिल्म के वीरू यानी कि धर्मेंद्र ने अंतिम सांस ली. ऐसे में आज आपको फिल्म के 9 मेल कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.

2 / 12
Sholey Actors Who are Dead: हिंदी सिनेमा जगत की कल्ट और क्लासिक फिल्म 'शोले' आज भी लोगों के जहन में है. जब भी दोस्ती की मिसाल दी जाती है तो इसके लिए जय और वीरू को याद किया जाता है लेकिन, हाल ही में ये जोड़ी भी टूट गई. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का बीते दिनों ही 24 नवंबर को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. लेकिन, इस फिल्म से केवल वीरू ही नहीं बल्कि ठाकुर और गब्बर जैसे कलाकारों की मौत पहले हो चुकी है. ऐसे में चलिए बताते हैं 'शोले' के उन कलाकारों के बारे में, जिनकी पहले मौत हो चुकी है. (File Photo)

3 / 12
'शोले' में 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' का रोल प्ले करने वाले असरानी का भी इसी साल निधन हुआ. उन्होंने 20 अक्टूबर, 2025 को अंतिम सांस ली. वह 84 साल के थे. बताया जाता है कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया था. (File Photo)

4 / 12
अमजद खान ने 'शोले' में गब्बर का रोल प्ले किया था. उनका निधन 27 जुलाई, 1992 को 51 साल की उम्र में हुआ था. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुआ था. फिल्म में उनके रोल को काफा पसंद किया गया था. (File Photo)

5 / 12
'शोले' के अहम किरदारों में से एक ठाकुर का रोल रहा था, जिसे संजीव कुमार ने प्ले किया था. फिल्म की रिलीज के 10 साल बाद ही उनका निधन हो गया था. 6 नवंबर, 1985 वह दुनिया को हार्ट अटैक की वजह से अलविदा कह गए थे. उस समय वह 47 साल के थे. (File Photo)

6 / 12
फिल्म में इमाम साहब का रोल प्ले करने वाले एके हंगल का भी निधन हो चुका है. 26 अगस्त, 2012 को उन्होंने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. फिल्म में उन्होंने रहीम चाचा रोल प्ले किया था. उनकी मौत बाथरूम में गिरने के 10 दिन बाद हुई थी. (File Photo)

7 / 12
'शोले' में सूरमा भोपाली का रोल प्ले करने वाले जगदीप ने 8 जुलाई, 2020 को 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहम जाफरी था. वह उम्र से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. (File Photo)

8 / 12
गुजरे जमाने में मैक मोहन को बतौर विलेन काफी पसंद किया गया लेकिन, वह 72 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने 'शोले' में सांभा का रोल अदा किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. उनकी मौत 10 मई, 2010 को हुई थी. (File Photo)

9 / 12
'शोले' में सत्येन कप्पू ने ठाकुर बलदेव सिंह के नौकर राम लाल का रोल प्ले किया था. उनका छोटा सा रोल था लेकिन स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया था. उनकी मौत 27 अक्टूबर, 2007 को हुई थी. वह 76 साल के थे और उन्हें हार्ट अटैक आया था. (File Photo)

10 / 12
गब्बर की कंपनी में कालिया नाम का भी एक डाकू था, जिसका रोल विजु खोटे ने प्ले किया था. अब वह भी इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 30 सितंबर, 2019 को अंतिम सांस ली थी. उनका निधन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ था. वह 77 साल के थे. (File Photo)

11 / 12
एक्टर इफ्तेखार अहमद शरीफ ने 'शोले' में राधा यानी कि जया बच्चन के पिता खुराना का रोल प्ले किया था. उनकी बेटी के निधन के बाद से उनकी हालत बिगड़ने लगी थी. उनकी मौत 75 साल की उम्र में डिप्रेशन से चली गई थी. उन्होंने 4 मार्च, 1995 को अंतिम सांस ली थी. (File Photo)

12 / 12
वहीं, फिल्म 'शोले' में ओम शिवपुरी ने अहम रोल प्ले किया था. वह पुलिस अफसर के किरदार में थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. उन्होंने 52 साल की उम्र में 15 अक्टूबर, 1990 को अंतिम सांस ली थी. उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई थी. (File Photo)