
1 / 6
Dhanteras 2025 Rashifal: सनातन धर्म के लोगों के लिए धनतेरस के पर्व का खास महत्व है. इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि जी की पूजा करते हैं. साथ ही खरीदारी करना शुभ होता है. खासकर, धनतेरस पर सोने या चांदी से बनी चीजों की खरीदारी की जाती है. इस बार 18 अक्टूबर 2025, वार शनिवार को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो धनतेरस से पहले का समय बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का गोचर हो रहा है. खासकर ग्रहों के राजकुमार बुध की कई बार चाल बदलेगी. चलिए जानते हैं अक्टूबर में किस दिन बुध देव देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र 'विशाखा' में गोचर करेंगे और उसका किन-किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, धनतेरस से दो दिन पहले 16 अक्टूबर को बुध देव विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे. बृहस्पतिवार को ये गोचर शाम 7 बजकर 8 मिनट पर तुला राशि में रहते हुए होगा. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, संचार, शिक्षा, वाणी और तर्क का दाता माना गया है. इसके अलावा बुध देव व्यापार, गणित और त्वचा का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं, जिन्हें गुरु देव और गुरु ग्रह के नाम से भी जाना जाता है.
---विज्ञापन---

3 / 6
बुध का गोचर मेष राशिवालों के जीवन को एक नए स्तर पर लेकर जाएगा. सिंगल जातकों को उनका सोलमेट धनतेरस से पहले भाग्य के मजबूत होने के कारण मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके जीवन में स्थिरता कायम रहेगी और क्लेश कम होगा. कामकाजी लोगों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे.

4 / 6
धनतेरस से पहले का समय कर्क राशिवालों के लिए कई मायनों में खास रहने वाला है. यदि आपका किसी खास से झगड़ा चल रहा है तो वो खत्म होगा और आप दोनों फिर से साथ में अच्छा समय बिताएंगे. विवाहित जातकों के व्यवहार से ससुरालवाले खुश होंगे और वो आपको कोई पैतृक चीज गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. इस लंबी अवधि में उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
---विज्ञापन---

5 / 6
आने वाला समय तुला राशिवालों के हक में रहेगा. भाग्य के मजबूत होने से सोची गई योजनाएं पूरी होंगी. साथ ही प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान बढ़ेगी, जिससे आपको भविष्य में लाभ जरूर होगा. नौकरीपेशा जातकों से उनके सहकर्मी खुश होंगे. साथ ही आप समय पर बॉस द्वारा दिया हुआ टारगेट पूरा कर लेंगे, जिससे उनकी नजर में आपकी छवि सुधरेगी.

6 / 6
मेष, कर्क और तुला राशिवालों के अलावा कुंभ राशि के जातकों को भी धनतेरस से पहले बुध गोचर से आर्थिक लाभ होगा. यदि किसी पार्टी के पास पैसे अटके हैं तो वो मिल जाएंगे. उम्मीद है कि धनतेरस से पहले सिंगल जातक अपने क्रश के साथ अच्छा समय बिताएंगे. वहीं, विवाहित जातकों की घरवालों से भेंट होगी और रिश्तों में मजबूती आएगी. इसके अलावा धनकोष में वृद्धि के योग हैं.