
1 / 6
Hair Care Tips: यहां हम कुछ ऐसे आसान किचन सीक्रेट्स (Kitchen Secrets) के बारे में बता रहे हैं जो आपके बालों को खूबसूरत, घने और चमकदार बना सकते हैं. ये नुस्खे बिल्कुल नैचुरल हैं और आपके घर की रसोई में ही मिल जाते हैं. चलिए जानते हैं बालों की देखभाल के ये खास घरेलू उपाय.

2 / 6
दही बालों को गहराई से पोषण देता है और ड्राई स्कैल्प को ठीक करता है. एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद मिलाकर बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं.
---विज्ञापन---

3 / 6
प्याज का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बाल झड़ने से रोकता है. प्याज को कद्दूकस कर इसका रस निकालें और स्कैल्प पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद शैम्पू से धो लें.

4 / 6
दो चम्मच नारियल तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं और स्कैल्प पर मसाज करें. यह डैंड्रफ को हटाता है और बालों की जड़ें मजबूत करता है.
---विज्ञापन---

5 / 6
अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है जो बालों को मजबूत बनाता है. एक अंडे में थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं और बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें.

6 / 6
मेथी दानों को रातभर भिगोकर अगली सुबह पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाकर 30-40 मिनट रखें और फिर धो लें। यह बालों को झड़ने से रोकता है और रूसी भी खत्म करता है.