
1 / 7
आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2026 के लिए 25 नवंबर को शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार भारत और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ते हुए नजर आएंगे. टी-20 विश्व कप का खिताब पिछली बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था. ऐसे में भारतीय टीम खिताब बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप का खिताब किस देश ने कितनी बार जीता है.

2 / 7
टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया था. भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. इसके बाद टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2024 पर कब्जा जमाया था. भारत ने अब तक कुल 2 खिताब अपने नाम किए हैं.

3 / 7
पाकिस्तान अब तक एक ही बार चैंपियन बन पाई है. पाकिस्तान ने साल 2009 में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. पाक की कप्तानी तब यूनुस खान ने संभाली थी.

4 / 7
साल 2010 में पहला खिताब अपने नाम किया. इसके बाद साल 2022 में भी इंग्लिश टीम ने खिताब को दूसरी बार अपने नाम किया था.

5 / 7
वेस्टइंडीज ने पहला टी-20 विश्व कप का खिताब साल 2012 में जीता था. इसके बाद टीम ने साल 2016 में खेले गए विश्व कप पर कब्जा जमाया था.

6 / 7
वहीं, श्रीलंका साल 2014 में भारत को हराकर खिताब जीत चुकी है. श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को हराया था.

7 / 7
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अब तक एक ही खिताब अपने नाम कर पाई है. साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराया था.