
1 / 9
Actors who celebrates Chhath Puja: छठ पूजा 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस त्योहार को 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सेलिब्रेट किया जाएगा. ऐसे में आज आपको बॉलीवुड के उन 7 सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो छठ मनाते हैं.

2 / 9
Bollywood Celebs who celebrates Chhath Puja: छठ पूजा का त्योहार बिहार और यूपी में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. चाहे लोग कहीं भी क्यों न हों, ये महापर्व मनाने के लिए अपने घर लौट ही आते हैं. त्योहार मनाने में हमारे इंडस्ट्री के सेलेब्स भी कहां पीछे रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छठ पर्व को पूरी श्रद्धा और धूमधाम से मनाते हैं. इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी से लेकर गुरमीत चौधरी तक कई नाम शामिल हैं. आइए डालते हैं इन सेलेब्स के लिस्ट पर एक नजर... (File photo)

3 / 9
मनोज बाजपेयी
इस लिस्ट में पहला नाम मनोज बाजपेयी का है, जो बिहार के बेतिया जिले के छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले हैं. एक्टर अपने कई इंटरव्यू में इस बात कर चुके हैं कि बचपन में वो अपने घर पर छठ पूजा मनाया करते थे. लंबे वक्त से वो काम को लेकर मुंबई में रहने लगे हैं, इसके बावजूद वो हर साल अपने परिवार के साथ ये महापर्व मानते हैं. (File photo)

4 / 9
पंकज त्रिपाठी
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. वो बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव के रहने वाले हैं. अपने शहर और बिहार के लिए उनका प्यार किसी से छुपा नहीं है. लोग उन्हें उनकी सादगी के लिए खूब पसंद करते हैं. पंकज अपने परिवार के साथ मिलजुल कर छठ का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. (File photo)

5 / 9
गुरमीत चौधरी
मशहूर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी अपने वाइफ देबीना बनर्जी के साथ छठ पूजा पूरी श्रद्धा से मानते हैं. एक्टर बिहार के भागलपुर जिले के जयरामपुर के रहने वाले हैं. उनका बिहार और इस महापर्व के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है. (File photo)

6 / 9
मोनालिसा
भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा भी अपने अपने परिवार वालों के साथ छठ पूजा बड़े धूमधाम से मानती हैं. वो इस पर्व को पूरी श्रद्धा और खुशियों के साथ सेलिब्रेट करती हैं और हर साल इसे अपने घर और परिवार के साथ खास तरीके से यादगार बनाती हैं. (File photo)

7 / 9
रवि किशन
इस लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि किशन का नाम भी शामिल है. लगभग हर साल वो छठ पूजा का त्योहार अपने परिवार और आम लोगों के साथ मिलकर धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. इतने सालों से काम के लिए बिहार से दूर रहने के बाद भी वो अपनी परंपरा कायम रखे हुए हैं. (File photo)

8 / 9
शत्रुघ्न सिन्हा
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. शत्रुघ्न बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले हैं. उनके परिवार में भी छठ का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. (File photo)

9 / 9
संजय मिश्रा
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा बिहार से आते हैं. उन्होंने अपने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह छठ पूजा को आज भी बहुत मिस करते हैं. उन्होंने बताया था कि पूरा परिवार छठ के मौके पर इकट्ठा होता है. वह कहते हैं कि उनके दिल में छठ पूजा के लिए एक विशेष स्थान है. (File photo)