
1 / 6
Chandra Grahan 2025: वर्ष 2025 का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने वाला है, जिस दिन आडल योग, चंद्र गोचर होने के साथ-साथ भद्रा की अशुभ साया भी मंडा रही है। ऐसे में चंद्र ग्रहण के साथ-साथ भद्रा का अशुभ साया भी कुछ राशियों पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं चंद्र गोचर के सही समय और राशियों पर इसके अशुभ प्रभाव के बारे में।

2 / 6
साल 2025 में 7 सितंबर की रात 09:58 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 01:26 मिनट तक कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चंद्र ग्रहण लगेगा। ये ग्रहण कुल 03 घंटे 28 मिनट 02 सेकंड यानी 12482 सेकंड का होगा, जो भारत में दिखाई देगा। इसी दिन सुबह 06:02 मिनट से लेकर दोपहर 12:43 मिनट यानी 6 घंटे 41 मिनट तक भद्रा का अशुभ साया रहेगा।
---विज्ञापन---

3 / 6
7 सितंबर 2025 को कर्क राशिवालों के 8वें भाव में चंद्र ग्रहण लग रहा है, जो उनके लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। आप किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा कानूनी मामलों में फंसने के भी योग हैं।

4 / 6
सिंह राशिवालों की कुंडली के सातवें भाव में ये चंद्र ग्रहण लगेगा, जो उनके लिए शुभ नहीं रहेगा। वैवाहिक जीवन में पहले से ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। साझेदारी में लिए गए फैसले नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा कारोबार में भी लाभ होने के योग नहीं हैं।
---विज्ञापन---

5 / 6
7 सितंबर 2025 को तुला राशिवालों की कुंडली के 5वें भाव में चंद्र ग्रहण लगेगा, जो उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। बाहरी दखल के कारण रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। माता-पिता को बच्चों के खराब व्यवहार के कारण मेंटल स्ट्रेस रहेगा। इसके अलावा आर्थिक लाभ होने के योग बिल्कुल भी नहीं हैं।

6 / 6
साल 2025 का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशिवालों के चौथे भाव में लगेगा, जो उनके लिए शुभ नहीं रहेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी। मां की सेहत का ध्यान रखें और उनसे लड़ाई-झगड़ा न करें। इसके अलावा वाहन चलाते समय सावधान रहें, नहीं तो चोट लगना पक्का है।