
1 / 8
Celina Jaitley: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली अपने पति पीटर हाग के साथ तलाक ले रही हैं. सेलिना ने पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके बाद से एक्ट्रेस चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के साड़ी लुक्स भी सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर सेलिना जेटली के साड़ी लुक्स काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें वो एक से बढ़कर एक साड़ी पहने पोज देती नजर आ रही हैं. चलिए उनके लुक्स पर एक नजर डालते हैं.

2 / 8
सेलिना जेटली का ये पीच साड़ी लुक भी काफी वायरल है. ब्लैक कलर के कन्ट्रास्टिड ब्लाउज में सेलिना का ये लुक काफी क्लासी लग रहा है. वहीं झूमकों के साथ एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया.

3 / 8
ऑफ व्हाइट फ्लोरल साड़ी में सेलिना का ये लुक काफी क्लासी लग रहा है. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को मिनिमल ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. वहीं एक्ट्रेस हाथों में फूल पकड़े इस लुक में एक क्लासी पोज दे रही हैं.

4 / 8
क्वीन पिंक कलर में सेलिना काफी रॉयल लुक दे रही हैं. माथे पर बड़ी लाल बिंदी, हाथों में रॉयल बैंगल्स और गले में हैवी नेकलेस कैरी कर एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया है.

5 / 8
सेलिना जेटली का ये ब्राउन साड़ी लुक भी काफी क्लासी है. इस साड़ी को आप पार्टी में कैरी कर सकते हैं. इस लुक को सेलिना ने काफी सिंपल रखा है, इसके बाद भी एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.

6 / 8
सेलिना का ये मल्टी कलर ब्लैक साड़ी लुक भी काफी स्टाइलिश है. इस साड़ी को आप किसी कॉकटेल पार्टी में भी कैरी कर सकते हैं. वहीं सेलिना ने अपने इस लुक को बिंदी और बैंगल्स के साथ कंप्लीट किया.

7 / 8
सेलिना जेटली का ये रेड साड़ी लुक भी काफी परफेक्ट है. गोल्डन ज्वैलरी के साथ सेलिना ने अपने इस लुक को कैरी किया. आप भी अपने किसी फंक्शन में सेलिना का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं.

8 / 8
एक्ट्रेस का ये बनारसी ऑफ व्हाइट साड़ी लुक भी काफी रॉयल है. हैवी झुमके और बड़ी बिंदी कैरी कर एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं. सेलिना के इस लुक पर आपकी भी नजरें अटक जाएंगी.