
1 / 6
Mahayuti 2025: सितंबर माह में समय-समय पर महायुति का निर्माण हो रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को एक बार फिर बुध ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह की युति बन रही है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को तर्क, संचार, बुद्धि और कारोबार का दाता माना जाता है, जबकि सूर्य देव आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा, शक्ति, पिता और नेतृत्व के दाता हैं. वहीं, चंद्र ग्रह मन, मानसिक स्थिति, माता, स्वभाव, विचार और वाणी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बार ये तीनों ग्रह कुछ दिनों तक कन्या राशि में रहेंगे, जिससे एक या दो नहीं बल्कि कुल 4 राशियों को लाभ होगा. चलिए जानते हैं कन्या राशि में बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति किस समय बनेगी और इसका सकारात्मक असर किन-किन राशियों पर पड़ेगा.

2 / 6
द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को सुबह 11:10 मिनट पर बुध देव ने कन्या राशि में कदम रखा है, जहां पर वह 3 अक्टूबर की सुबह 03:47 मिनट तक रहेंगे. इस बीच 17 सितंबर को सुबह 01:54 मिनट पर सूर्य देव कन्या राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 17 अक्टूबर की दोपहर 01:53 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद 21 सितंबर को दोपहर 03:57 मिनट पर चंद्र देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां पर वह 24 सितंबर की सुबह 02:55 मिनट तक रहने वाले हैं. ऐसे में 21 सितंबर की दोपहर से लेकर 24 सितंबर की सुबह तक कन्या राशि में बुध, सूर्य और चंद्र ग्रह महायुति अवस्था में रहेंगे.
---विज्ञापन---

3 / 6
कन्या राशि में बनने वाली बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति कर्क राशिवालों के लिए अच्छी रहेगी. यदि आप किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो खुशखबरी मिलने की संभावना अधिक है. इस दौरान सिंगल जातकों को अपने सपनों का राजकुमार/राजकुमारी मिल सकता है. अचानक धन की प्राप्ति होने से कर्क राशिवालों की एक बहुत बड़ी टेंशन खत्म होगी.

4 / 6
बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति से कन्या राशिवालों को मानसिक शांति मिलेगी. जो लोग संगीत, लेखन या एक्टिंग जैसे कला के क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिलेगा. युवाओं का एक बड़ा सपना सितंबर माह खत्म होने से पहले पूरा हो जाएगा. विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग कोई बड़ा झगड़ा नहीं होगा, बल्कि त्योहारों के दौरान घर में खुशी का माहौल रहेगा.
---विज्ञापन---

5 / 6
कन्या राशि में बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति बनना वृश्चिक राशिवालों के लिए अच्छा रहेगा. यदि आप किसी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी. साथ ही सोलमेट से मुलाकात होने की संभावना है. यदि किसी चीज के लिए पैसे जमा कर रहे हैं तो इस महीने धन का इंतजाम हो जाएगा. इसके अलावा माता-पिता की खराब सेहत में सुधार होगा.

6 / 6
कर्क, कन्या और वृश्चिक के साथ-साथ मकर राशिवालों को भी बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति से लाभ होगा. पैसों का लेन-देन सोच-समझकर करेंगे, तो बड़ा आर्थिक नुकसान होने से बच जाएगा. सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलेगी. प्रेम जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होंगी और मानसिक शांति का अहसास होगा. यदि आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो वो पूरा होगा.