
1 / 8
Mahayuti 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में युति और महायुति का खास महत्व है. जब किसी राशि में 2 से ज्यादा ग्रह कुछ समय के लिए साथ में रहते हैं तो उसे महायुति कहा जाता है. महायुति का राशियों पर शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस समय वृश्चिक राशि में बुध ग्रह, मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह विराजमान हैं, जिस कारण महायुति बन रही है. चलिए जानते हैं वृश्चिक राशि में किस समय महायुति बनी है और इसका किन 4 राशियों पर अशुभ प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

2 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2025 में 16 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक सूर्य ग्रह, 24 अक्टूबर से लेकर 23 नवंबर तक बुध ग्रह और 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे. हालांकि, इस बीच 20 नवंबर 2025 की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर चंद्र ग्रह ने वृश्चिक राशि में गोचर किया है, जिसके साथ ही महायुति का राशियों पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है.

3 / 8
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को आत्मा, मान-सम्मान, नेतृत्व क्षमता और ऊर्जा का कारक माना जाता है, जबकि बुध ग्रह बुद्धि, त्वचा, संवाद, तर्क और व्यापार का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, मंगल ग्रह को बिजली, रक्त, साहस, शक्ति और भूमि का दाता माना जाता है. चंद्र ग्रह की बात करें तो उनका संबंध व्यक्ति के दिल, माता से रिश्ता, मेंटल हेल्थ और खुशी से है.

4 / 8
मिथुन राशि- आने वाला समय मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. कामकाजी लोगों की आर्थिक स्थिति में मामूली सुधार होगा, जिस कारण वो चिंता मुक्त रहेंगे. वहीं, जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें किसी दोस्त की मदद से जॉब मिल सकती है. हर उम्र के जातकों की सेहत सर्दियों में सामान्य रहेगी.

5 / 8
सिंह राशि- वृश्चिक राशि में बुध ग्रह, मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह की महायुति बनना सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. उम्रराज जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बेरोजगार जातकों को इस हफ्ते रोजगार मिलने की पूरी संभावना है. हाल के दिनों में जिन लोगों की शादी या रिलेशनशिप टूटा है, उन्हें दोस्तों के साथ समय बिताकर मानसिक शांति मिलेगी.

6 / 8
वृश्चिक राशि- बुध ग्रह, मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह की महायुति वृश्चिक राशि में बनी है, जो इस राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगी. कामकाजी लोग कोई नया काम शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो उस पर अमल करना इस हफ्ते अच्छा रहेगा. जिन लोगों को अभी तक अपना हमसफर नहीं मिला है, उन्हें जल्द अपने सोलमेट से मिलने का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति भी इन दिनों आपकी ठीक रहेगी.

7 / 8
मीन राशि- मिथुन, सिंह और वृश्चिक के अलावा मीन राशि वालों के लिए भी बुध ग्रह, मंगल ग्रह, सूर्य ग्रह और चंद्र ग्रह की महायुति लाभदायक रहेगी. जो लोग लंबे वक्त से एक ही कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनकी सैलरी बढ़ सकती है. बिजनेसमैन किसी नए काम को शुरू कर सकते हैं, जिसमें नुकसान होने की संभावना बहुत कम है. घर का माहौल विवाहित जातकों का औसत से ज्यादा अच्छा रहेगा.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.