
1 / 7
सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर का आज सानी 15 जनवरी को ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 1997 में आई बॉर्डर की सीक्वल है इस फिल्म में अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

2 / 7
साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर को लोगों ने खूब पसंद किया था. आज भी इस फिल्म के गाने हर 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर सुनाई देते हैं. 29 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनकर तैयार हो गया है. आज यानी 15 जनवरी को बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेकिन हम आपको इस स्टोरी में बॉर्डर 2 के 5 ऐसे डायलॉग के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर हर भारतीय के खून में देशभक्ति दौड़ने लगेगी.

3 / 7
बॉर्डर 2 का ट्रेलर जैसे ही शुरू होता है, तो सबसे पहले सनी देओल को दिखाया जाता है. सनी टैंक के सामने खड़े नजर आते हैं. ट्रेलर में सनी देओल का डायलॉग है. 'फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है... बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा'. सनी देओल का यह डायलॉग आपको अंदर से हिलाकर रख देता है और देश के फौजी के लिए आपके मन में सम्मान कई गुणा बढ़ जाता है.

4 / 7
वहीं दूसरा सबसे पावरफुल डायलॉग वरुण धवन का है, जो बोलते हैं 'मारे गांव में एक कहावत है हम भले ही पूजा राम की करते हैं. लेकिन तेवर परशुराम की रखते हैं'. इस डायलॉग के बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो गोलियों से दुश्मनों का नाश कर रहे हैं.

5 / 7
तीसरा डायलोग दिलजीत दोझांस का है जो कहते हैं. 'भले ही हमारी तादात कम हो सर. लेकिन ताकत किसी से कम नहीं है. यह आसमान हमारा है, हमारा ही रहेगा...' ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिलजीत को बेरिकेट के दूसरी ओर खड़े बच्चे सैल्यूट कर हैं.

6 / 7
फिल्म में चौथा पावरफुल डायलॉग सुनील शेट्टी के बेटे अहान का है वो कहते हैं. 'इन पानियों में भी दुश्मन का हमला होगा, चाहे कुछ भी हो जाए दुश्मन यह बॉर्डर कभी पार नहीं कर पाएगा.' फिल्म में अहान एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

7 / 7
फिल्म में एक जगह वरुण धवन बोलते हैं 'जब आर्मी, एयरफोर्स और नेवी एक साथ हो जाए, तो हमे कोई नहीं हरा सकता है'. वहीं सनी देओल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'दुनिया हर ऑफिसर यही कहेगा की हम यह जंग हारेंगे लेकिन मैं कहता हूं कि यह जंग हम जीतेंगे.'