---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 से पहले देख लें ये 5 हॉरर फिल्में, दिल हो जाएगा पक्का

Updated: Oct 24, 2024 14:17
Share :

Best Horror Movies Watch Before Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली (Diwali 2024) के मौके पर इस बार तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही होने वाला है। इसके पीछे की वजह है एक साथ दो बड़े बजट की फिल्म का रिलीज होना। एक तरफ तो अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' (Singham Again) आ रही है तो दूसरी तरफ 'बाजीराव' को टक्कर देने के लिए 'मंजुलिका' आ रही है। जी हां 1 नवंबर को ही 'भूल भूलैया 3' भी दस्तक दे रही है। एक एक्शन फिल्म है तो दूसरी हॉरर, ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इन सुपरहिट डरावनी फिल्म को देख लें, क्योंकि इस बार तो 'मंजुलिका' इतना डराने वाली है कि देखते ही चीख निकलना तो पक्का है।

सबसे पहले तो इसी फिल्म यानी 'भूल भूलैया 3' के पहले पार्ट 1 और 2 देख लो। पहली फिल्म में विद्या बालन ने डराया तो दूसरी फिल्म में तब्बू ने भी दहशत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' में भी डरावने सीन की कोई कमी नहीं है। शुरुआत से लेकर एंड तक सरकटे का आतंक मचा हुआ है। इस फिल्म ने सिनेमाघर के बाद नेटफ्लिक्स पर एंट्री मार ली है।

बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की 'राज' तो देख तो बच्चे से लेकर बड़े डर ही गए थे। इस फिल्म में बिपाशा की एक्टिंग ने ऐसा कोहराम मचाया कि वो रातों रात हिट हो गईं। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को देख आप भी डर जाएंगे। इस फिल्म में आर माधवन ने अपनी एक्टिंग से गदर ही मचा दिया। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

वरुण धवन, शरवरी और अभय वर्मा की हॉरर फिल्म 'मुंज्या' भी इसी लिस्ट में है जिसे देख डरना तो पक्का है। इसमें सभी की एक्टिंग शानदार है। अगर आप भूल भूलैया 3 देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसे हॉटस्टार पर देख लें।

हॉरर फिल्म में देखने के शौकीन हैं तो 'तुंबाड़' देख लें। यकीन मानिए ये बहुत ही डरावनी फिल्म है जिसे देख आप चीख पड़ेंगे। डरावनी फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: Oct 24, 2024 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.