
1 / 8
True-Crime Thriller Series OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सच्ची घटना से प्रेरित एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री सीरीज को रिलीज किया गया है, जिसमें खूनी खेल दिखाया गया है. इसमें बीवियां ही कातिल बन गई हैं. इस सीरीज को IMDB की ओर से भी टॉप रेटिंग दी गई है.

2 / 8
ओटीटी आज के समय में मनोरंजन का ऐसा साधन बन गया है, जहां पर दर्शकों को हर तरह का एंटरटेनमेंट और हर जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने के लिए मिल जाती हैं. इसमें कई तो सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानियां भी उपलब्ध हैं. ऐसे में सच्ची घटना पर आधारित क्राइम डॉक्यूमेंट्रीसीरीज रिलीज की गई है. इसमें 5 एपिसोड्स हैं, जिसमें हर एपिसोड में अलग-अलग कहानी देखने के लिए मिलती है. इस सीरीज में पत्नियां ही हैवान बन गई हैं. चलिए बताते हैं इसके बारे में. (Photo- Youtube)

3 / 8
दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि क्राइम थ्रिलर सीरीज 'हनीमून से हत्या' है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पत्नियां अपने पति का हनीमून पर कत्ल करवा देती हैं तो एक पति के टुकड़े करके ड्रम में चुनवा देती है. (Photo- Youtube)

4 / 8
सीरीज 'हनीमून से हत्या' में सच्चाई और रिसर्च देखने के लिए मिलती है. दर्शकों को इसमें सिर्फ क्राइम ही नहीं बल्कि इसके पीछे की वजहों के बारे में बताया जाता है. इसमें क्राइम से जुड़ी पुलिस की जांच, सबूत, गवाह तक देखने के लिए मिलते हैं. (Photo- Youtube)

5 / 8
इस डॉक्यूमेंट्रीसीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जनवरी को स्ट्रीम किया गया. इसका निर्देशन अजितेश शर्मा और शचिंद्रा वत्स ने किया है. इसे डॉक्यूमेंट्री डॉक्यू ड्रामा फॉर्मेंट में बनाया गया है. इसमें उन घटनाओं को लिया गया है, जि पिछले सालों में घटित हुईं और देशभर के लोगों को हिलाकर रख दिया था. (Photo- Youtube)

6 / 8
'हनीमून से हत्या' में 5 पत्नियों की कहानी को दिखाया गया है, जिन्होंने बड़ी ही बेरहमी से अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. इस सीरीज में सोनम-राजा रघुवंशी से मेरठ ब्लू ड्रम, भिवानी का इंफ्लुएंसर केस, नालासोपारा टाइल केस और दिल्ली इलेक्ट्रिक शॉक केस को शामिल किया गया है. (Photo- Youtube)

7 / 8
इन 5 घटनाओं ने देशभर में भूचाल ही ला दिया था. इन घटनाओं से लोग दहल उठे थे. इस सीरीज में कुल 5 एपिसोड हैं, जो अलग-अलग घटनाओं पर आधारित हैं. हर एपिसोड 30 से 50 मिनट के बीच है. ये ओटीटी पर आते ही छा गई है. (Photo- Youtube)

8 / 8
इसे IMDb की ओर से भी टॉप रेटिंग 9.7 मिली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर देख सकते हैं. (Photo- Youtube)