---विज्ञापन---
भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, जहां सफर के साथ आता है दिल थामने वाला रोमांच
ट्रेन का सफर हम में से कई लोगों ने किया होगा। ट्रेन की यात्रा में कभी घने जंगलों का आनंद मिलता है तो कभी ऊँची-नीची घाटियों का रोमांच। लेकिन कुछ रेलवे ट्रैक ऐसे भी हैं जो अपने खतरनाक रास्तों और दिल थाम लेने वाले नज़ारों के लिए जाने जाते हैं। आइए जानते हैं भारत के 5 सबसे रोमांचक और खूबसूरत रेलवे ट्रैक के बारे में…
भारत का सबसे खास रेलवे ट्रैक रामेश्वरम को चेन्नई से जोड़ता है। 143 खंभों पर टिका यह पुल समुद्र के ऊपर 2.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है। देखने में ऐसा लगता है जैसे ट्रेन पानी पर चल रही हो। समुद्र की लहरों के बीच यह सफर खतरनाक और अद्भुत रोमांच से भरा होता है।
कोंकण रेलवे ट्रैक का सफर आपको जंगलों, झरनों और समुद्र के बीच से ले जाता है। यह रेलवे लाइन पश्चिमी घाट की पहाड़ियों को पार करती है। इसमें 2000 पुल व सुरंगें शामिल हैं। यह ट्रैक यात्रियों को प्रकृति के बेहद करीब लाकर एक अलग ही अनुभव देता है।
मांडवी एक्सप्रेस पर मुंबई से गोवा का सफर करते समय घने जंगल, हरी-भरी घाटियां और झरने आपका स्वागत करते हैं। इस ट्रैक पर यात्रा करते हुए आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ खतरनाक मोड़ों का भी सामना करना पड़ता है, जो इसे खास और रोमांचक बनाता है।
कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन अपने 102 सुरंगों और 919 मोड़ों के साथ बच्चों की ट्रेन जैसा अनुभव देती है। 1903 में शुरू हुई इस ट्रैक से हिमालय के शानदार दृश्य और फूलों की घाटियां दिखाई देती हैं, जो बेहद मनमोहक और अद्वितीय हैं।
दार्जिलिंग का यह सफर जलपाईगुड़ी से शुरू होता है। यह ट्रेन आपको चाय के बागानों और घने जंगलों के बीच से लेकर कंचनजंगा की पहाड़ियों तक का नजारा दिखाती है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है और मीटर गेज लाइन पर चलती है, जो इस यात्रा को खास और शानदार बनाती है।