
1 / 7
T20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. पिछली बार टी-20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेला गया था. तब भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया था. टी-20 विश्व कप 2026 में दुनिया के कई घातक गेंदबाज नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि मेगा इवेंट के बाद दुनिया के 5 स्टार तेज गेंदबाज संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

2 / 7
लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. फिलहाल वह टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में खेला था. इसके बाद टीम इंडिया से वह दूर हो गए थे.

3 / 7
शमी अपनी इंजरी की वजह से वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने के बाद भी टीम इंडिया से लगभग 14 महीने गायब हो गए थे. कहा जा सकता है कि शमी टी-20 विश्व कप 2026 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

4 / 7
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टी-20 विश्व कप 2026 से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हेजलवुड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. लेकिन अपने वर्कलोड की वजह से वह टी-20 से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

5 / 7
33 साल के न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी टी-20 विश्व कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हेनरी को भी इंजरी की समस्या होती रहती है. वह टी-20 विश्व कप 2026 के बाद टी-20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

6 / 7
जोफ्रा आर्चर लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इंग्लैंड का ये गेंदबाज भी ज्यादा दिनों तक मैदान के बाहर ही रहता है. वजह स्टार गेंदबाज की इंजरी है. ऐसे में वह भी वर्कलोड को मैनेज करने के लिए संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

7 / 7
मार्क वुड का नाम लिस्ट में आखिरी नंबर पर आता है. इंग्लैंड का ये खिलाड़ी भी टी-20 से संन्यास का ऐलान कर सकता है. वुड 35 साल के हो चुके हैं और अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी भी टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.