
1 / 6
अगर आप भी अपने माता-पिता को कुछ हेल्दी खिलाना चाहते हैं जो की प्रोटीन से भरपूर हो, तो ये 5 आहारों न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं बल्कि पचाने में भी आसान साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही इनका सेवन उनकी सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है।

2 / 6
भिगोई हुई दालें जैसे मूंग दाल, मसूर दाल या चना दाल, प्रोटीन का एक बेस्ट स्रोत हैं।
---विज्ञापन---

3 / 6
बुजुर्गों को ऐसे प्रोटीन की आवश्यकता होती है जो सॉफ्ट हो और जिसे चबाना व पचाना आसान हो। उबले हुए चने, अच्छी तरह से पकी हुई दालें, या दही जैसे सॉफ्ट प्रोटीन विकल्प उनके लिए बेहतरीन हैं।

4 / 6
बादाम, अखरोट या काजू जैसे मेवों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह सेवन करने से ये नरम हो जाते हैं और अधिक पोषक बन जाते हैं। इनमें प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स और फाइबर भी होता है, जो हड्डियों और दिमाग के लिए लाभकारी है।
---विज्ञापन---

5 / 6
ल्की आंच पर पकाया गया नरम स्क्रैम्बल अंडा बुजुर्गों के लिए एक बेस्ट नाश्ता हो सकता है जो शरीर को ऊर्जा और जरूरी न्यूट्रिएंट्स देता है।

6 / 6
पनीर एक हाई-प्रोटीन डेयरी प्रोडक्ट है जिसे सब्जियों के साथ हल्के मसालों में उबालकर स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर सूप तैयार किया जा सकता है।