
1 / 11
Fights on Cricket Field: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है और कई बार खिलाड़ियों ने ये चीज साबित भी है. हालांकि, क्रिकेट के खेल में कई सारे शर्मसार किए जाने वाले वाक्ये भी देखने को मिले हैं. खिलाड़ियों के बीच भी बहस हुई है. भारतीय खिलाड़ी भी मैदान पर विवादों से पीछे नहीं हैं. आइए 10 मौकों के बारे में बात करते हैं, जब मैदान पर शर्मसार करने वाले मोमेंट देखने को मिले हैं.

2 / 11
1981 में हुई डेनिस लिली और जावेद मियांदाद की लड़ाई काफी चर्चा का विषय बनी. लिली ने रन लेने के लिए दौड़ रहे मियांदाद को लात मात दी. मियांदाद ने इसके बाद डेनिस के सिर के ऊपर से बल्ला घुमा दिया. दोनों की लड़ाई को अंपायर ने शांत किया.

3 / 11
2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मंकीगेट किस्सा काफी चर्चा का विषय रहा. एंड्रू सायमंड्स ने आरोप लगाया कि हरभजन सिंह ने उनके खिलाफ नस्लवादी कमेंट किया. इसी के चलते हरभजन पर एक मैच का बैन लगा था.

4 / 11
2013 के BBL में शेन वॉर्न और मार्लोन सैम्युल्स की लड़ाई चर्चा का विषय बनी थी. वॉर्न ने बहस के बाद सैम्युल्स की जर्सी पकड़ ली थी. इसके बाद सैम्युल्स ने वॉर्न की ओर देखते हुए पिच पर बल्ला पटक दिया था.

5 / 11
कीरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच IPL 2014 में लड़ाई हुई थी, जहां पोलार्ड के हटने के बाद स्टार्क ने गेंद फेंक दी. पोलार्ड ने इसके बाद बेट फेंक दिया और स्टार्क से बहस करने लगे.

6 / 11
2003 में रामनरेश सरवन और ग्लेन मैक्ग्रा की बहस हो गई थी. सीरीज के दौरान दोनों के बीच स्लेजिंग हुई. मैक्ग्रा ने ब्रायन लारा के बारे में कुछ बोला. जवाब में सरवन ने कैंसर से लड़ रही मैक्ग्रा की मां को लेकर टिप्पणी कर दी. ये काफी शर्मनाक वाक्या था.

7 / 11
गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच 2007 की वनडे सीरीज में जमकर बहस हुई. पिच के बीच दोनों की भिड़ंत हो गई और फिर उन्होंने एक-दूसरे के लिए अपशब्द उपयोग किए.

8 / 11
2021 में टेस्ट सीरीज के दौरान राहुल द्रविड़ का एक कैच माइकल स्लेटर ने पकड़ा था. तीसरे अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. इसके बाद गुस्से में सेलटर की द्रविड़ से जमकर बहस हुई.

9 / 11
1996 वर्ल्ड कप में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को चौका जड़ा और फिर गेंद बाउंड्री से लाने के लिए कहा. दोनों की यहां बहस हुई. अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया और बदला पूरा किया.

10 / 11
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच IPL 2013 और 2023, दो अलग-अलग मौकों पर बीच मैदान बहस हुई है. दोनों को टीममेट्स ने अलग लिया. इस वाक्ये ने सभी को हैरान कर दिया.

11 / 11
1997 में इंजमाम उल हक एक फैन से भिड़ गए थे. दरअसल एक प्रशंसक ने उन्हें आलू बोल दिया था. इसी वजह से इंजमाम अपना आप खो बैठे और बैट लेकर फैंस के बीच घुस गए. बाद में सिक्योरिटी ने पाकिस्तानी प्लेयर को बाहर खींचा.