---विज्ञापन---

Opinion

अमेरिका के टैरिफ निर्णय और भारत के लिए संभावनाएं

अमेरिका की डोनाल्ड सरकार द्वारा लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ से सभी देश सकते में हैं। इससे भारत का निर्यात यूएस में बढ़ेगा। साथ ही एफटीए पर भी भारत काम कर रहा है। 

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 3, 2025 23:39
DONALD TRUMP

अमेरिका की ट्रंप सरकार ने अपने टैरिफ की घोषणा कर दी है। 5 अप्रैल से अमेरिका में हर निर्यात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ और 10 अप्रैल से घोषित टैरिफ लागू होंगे। यह टैरिफ उस देश के साथ व्यापार घाटे के आधार पर तय किए गए हैं और यह अब तक जिस देश के साथ जो टैरिफ था, उस पर अतिरिक्त टैरिफ लगेगा। सभी देश सकते में हैं, उससे भी अधिक अमेरिका के इम्पोर्टर सकते में हैं, क्योंकि यह भार उन पर पड़ने वाला है, न कि निर्यातकों पर।

अमेरिका में अभी तक कंज्यूमर प्रोडक्ट्स काफी सस्ते थे और पूरे विश्व के पर्यटकों के लिए एक बड़ा शॉपिंग सेंटर थे, लेकिन अब इस पर बड़ा झटका लग सकता है और अमेरिका का एक और ट्रेड घाटा कम होगा, दूसरी ओर अमेरिका के उपभोक्ताओं पर सीधे मार पड़ेगी और अर्थव्यवस्था में भी मंदी आ सकती है एवं ट्रंप को बड़ा विरोध झेलना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने भारत पर लगाया 27% अतिरिक्त आयात शुल्क, भारत ने व्यापार प्रभावों की समीक्षा शुरू की

अमेरिका में बढ़ेगा भारत का निर्यात

हालांकि, कुछ समय लगेगा एचएसएन कोड के अनुसार किस वस्तु पर कितना टैरिफ है। जहां तक जूते का सवाल है, भारत इस मामले में सर्वाधिक बेहतर स्थिति में है और निश्चय ही भारत का निर्यात अमेरिका में बढ़ेगा। भारत से अमेरिका को निर्यात पर अभी तक 8.5 प्रतिशत ड्यूटी थी, जो बढ़कर 35.5 प्रतिशत हो सकती है, जबकि चीन पर 54 प्रतिशत, वियतनाम पर 49 प्रतिशत, कंबोडिया पर 46 प्रतिशत, इंडोनेशिया पर 39+10 = 49 प्रतिशत, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर एमएफएन के तहत 0 प्रतिशत होने के बावजूद 37 प्रतिशत और 29 प्रतिशत तक हो सकता है। यही देश जूता निर्यातक हैं, और स्पष्ट रूप से चीन से बड़ा शिफ्ट होगा।

---विज्ञापन---

एफटीए पर काम कर रहा भारत

भारत लगातार एफटीए (मुक्त व्यापार समझौते) पर भी काम कर रहा है। यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ यह समझौता हो चुका है, जबकि यूके के साथ एफटीए पर बातचीत में बड़ी प्रगति हो चुकी है और अमेरिका के साथ भी लगातार बात जारी है। कुल मिलाकर भारत के लिए यह समय अच्छा है। जूता जैसे श्रम आधारित उद्योगों में संभावनाएं भारत के लिए सदैव बनी रहेंगी और इस टैरिफ वॉर में भारत उभरकर निकलेगा।

यह भी पढ़ें : इधर टैरिफ ‘बम’ फोड़ा, उधर ट्रंप को बड़ा झटका लगा; US प्रेसिडेंट के खिलाफ संघीय जज का अहम फैसला

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 03, 2025 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें