Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

World Thrift Day: जेन जी को क्यों पसंद आती है थ्रिफ्टिंग? जानेंगे तो आप भी खरीदने लगेंगे पुराने कपड़े

World Thrift Day: आज यानी 30 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस मनाया जाता है. ताकि लोगों को बचत के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जेन जी को थ्रिफ्टिंग काफी ज्यादा पसंद आती है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे Gen Z के थ्रिफ्टिंग फाइंड्स. Image Source Freepik

World Thrift Day: यानी विश्व बचत दिवस बहुत ही अहम दिन है जो कि हमें बचत का सही उपयोग करने की याद दिलाने के लिए मनाया जाता है लेकिन अब सिर्फ पैसे बचाने तक ही बात सीमित नहीं रही नई पीढ़ी, यानी जेन ज़ेड (Gen Z), पुराने कपड़े, बैग, जूते और अन्य इस्तेमाल किए गए सामान खरीदने यानी थ्रिफ्टिंग (Thrifting) में बेहद रुचि दिखा रही है थ्रिफ्टिंग सिर्फ पैसों की बचत नहीं कराता, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद है और साथ ही ये जेन जी के बीच स्टाइलिश, यूनिक और ट्रेंडी लुक भी देता है आजकल सोशल मीडिया पर कई Gen Z के युवा अपने थ्रिफ्ट फाइंड्स दिखाकर ट्रेंड्स सेट कर रहे हैं आइए जानते हैं कि क्यों जेन ज़ेड को थ्रिफ्टिंग इतना पसंद है. साथ ही इसको अपनाने के क्या फायदे हैं.

विश्व बचत दिवस | World Thrift Day

जेन जी और थ्रिफ्टिंग का बढ़ता क्रेज

जेन जी यानी नई पीढ़ी पुराने कपड़ों और सामान में स्टाइल और क्रिएटिविटी ढूंढती है यह उन्हें यूनिक फैशन स्टेटमेंट बनाने में मदद करता है इसके साथ ही सोशल मिडिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि थ्रिफ्टिंग करके बाकि लोगों को भी प्रोसाहित करते हैं.

---विज्ञापन---

पैसे की बचत के साथ स्मार्ट शॉपिंग

जेन जी के बीज थ्रिफ्टिंग बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है जो कि ज्यादातर नई पीढ़ियों को पसंद आता है. महंगे ब्रांड्स और नए कपड़ों की जगह पुराने सामान खरीदकर Gen Z बजट को स्मार्टली मैनेज करती है साथ ही अपने लुक को काफी ज्यादा यूनीक भी बनाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: वजन कम करना चाहते हैं? एक्सपर्ट ने कहा रोजाना पीना शुरू कर दें ये चाय, कुछ ही दिन में दिखेगा फर्क

पर्यावरण के लिए फायदेमंद

थ्रिफ्टिंग फैशन वेस्ट को कम करती है, प्लास्टिक और पैकेजिंग की खपत घटाती है और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल को बढ़ावा देती है जिससे पर्यावरण को काफी ज्यादा फायदा होता है.

थ्रिफ्टिंग के आसान टिप्स

  • स्थानीय थ्रिफ्ट स्टोर्स और मार्केट्स की तलाश करें. जैसे की सरोजनी मार्केट साथ ही कौलोनी में लगने वाले शनी बजार, बुध बजार.
  • ऑनलाइन थ्रिफ्टिंग प्लेटफॉर्म्स पर यूनिक आइटम्स ढूंढें
  • पुरानी चीजों को रीपर्पज या रीमेक करके नया लुक दें. जैसे पुरानी साडी को आप गाउन का लुक दे सकते हैं. टॉप को शर्ट का लुक दे सकते हैं.
  • अच्छी क्वालिटी और साफ-सुथरे आइटम्स चुनें
  • ट्रेंड्स के अनुसार अपने आउटफिट्स को स्टाइल करें

ये भी पढ़ें- Skin Care: किचन में रखी ये चीज बना देगी आपकी स्किन को ग्लोइंग, ब्यूटी पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत


Topics:

---विज्ञापन---