Working Women Manage Personal Life: क्या आप भी अपने बच्चों के साथ समय नहीं बीता पाती हैं? जिसके कारण तनाव और टेंशन से पूरा दिन गुजर जाता है। इस वजह से बच्चों और परिवार के साथ दूरी बनती जा रही है, तो परेशान मत रहिए यह आपके साथ-साथ और भी बहुत सी वर्किंग वुमन की प्रॉब्लम है। भारत में अगर आप एक वर्किंग वुमन है और साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी समय देना चाहती है, तो आज हम आपको बहुत ही आसानी के साथ इस प्रॉब्लम से निकलने का तरीका बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज कर सकती है। इन बेहतरीन सलाहों के साथ आप एक वर्किंग वुमन के साथ अपने बच्चों की फेवरेट दोस्त भी बन जाएगी, तो आइए जानते है..कुछ मददगार उपायों के बारे में.
शेड्यूल की मदद से करें स्मार्टनेस के साथ काम
बच्चों के साथ ऑफिस मैनेज करने के लिए अपको एक शेड्यूल फॉलो करना चाहिए, जिसकी हेल्प से आप अपना समय बड़ी आसानी के साथ बचा सकती है। शेड्यूल में आप अपने सभी कामों की एक लिस्ट बनाकर, उसको देखते हुए काम को समय से पूरा कर सकती है। ऐसा करने से बच्चों के साथ समय बीता सकते है और उनके साथ कभी-कभी घूमने भी जा सकते है।
काम के बीच एक छोटा-सा ब्रेक
बच्चे के साथ ऑफिस वर्क कर रही है, तो वर्क टाइम में एक छोटा ब्रेक लेकर बच्चों के साथ फोन कॉल पर बात कर सकती है या फिर एक मैसेज करने से आप उनके साथ अपनी बिजी लाइफ में भी कनेक्ट रह सकती है।
मल्टीटास्कर बनकर करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज
अगर आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी मेंटेन रखना चाहती है, तो वर्क फ्रॉम होम एक बेहतरीन ऑप्शन है। जिसकी मदद से आप काम करते समय भी अपने बच्चों के साथ एक अच्छा टाइम बीता सकती है। बच्चों का होमवर्क करवाते समय बिजनेस कॉल या फिर काम करके अपना समय निकाल सकती है।
फेवरेट काम के जरिए पर्सनल लाइफ को दें समय
वर्क टाइम में अगर आप अपने मनपंसद के कामों को पहले कर लेती है, तो इस बीच आप समय को बचा सकती है। अगर आप ऑफिस और बच्चे के साथ टाइम बांटना चाहती है, तो कामों को करने की एक शॉर्टलिस्ट बना लेनी चाहिए।