TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Winter Shopping: नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार, मिलते हैं ट्रेंडी वियर

Winter Shopping: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ खास बाजार हैं जहां पर अफोर्डेबल प्राइस में शॉपिंग की जा सकती है।

Winter Shopping: दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग करनी है, तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे सस्ते बाजारों के बारे में जहां पर अक्सर सेल लगी मिलती है। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के ऐसे बाजार जहां पर कम से कम पैसों में खरीदारी की जा सकती है। अगर आप भी अपने आसपास के एरिया से शॉपिंग करना चाहते हैं तो इन बाजारों में जा सकते हैं।

अट्टा बाजार (नोएडा)

नोएडा के सस्ते बाजार की बात करें तो यहां पर एक नाम है जो सबको पता होता है, वह अट्टा बाजार का। इस बाजार के बारे में फिल्म सिटी या सेक्टर 18 आने वाले लोग अच्छे से जानते होंगे। क्योंकि यह सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे ही लगता है। जहां पर आप 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये में अच्छा सामान खरीद सकते हैं। साथ ही यहां पर डिजाइनर कपड़े भी मिल जाते हैं। ये भी पढ़ें: Winter Shopping: गाजियाबाद के इन बाजारों में मिलेगा सस्ता सामान, वीकेंड पर बनाएं शॉपिंग का प्लान

तुराब नगर बाजार (गाजियाबाद)

जिस तरह से दिल्ली में सरोजनी नगर का बाजार मशहूर है, उसी तरह से गाजियाबाद में तुराब नगर बाजार फेमस है। तुराब नगर बाजार में भी सरोजनी की तरह ही कम कीमत पर सामान मिलता है। विंटर में अगर शॉपिंग करनी है तो यहां पर आपको ट्रेंडी डिजाइन मिल जाएंगे। जिनकी शुरुआती कीमत 250 से 500 रुपये तक होती है। यहां पर ऑफिस के लिए फॉर्मल सूट भी मिल जाते हैं।

सरोजनी नगर (दिल्ली)

दिल्ली में सस्ते बाजार काफी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फेमस सरोजनी नगर है। जहां पर हर तरह और हर ब्रांड की कॉपी आपको मिल जाएगी। इसके साथ ही यहां पर सामान का रेट भी बाकी जगह के मुकाबले बहुत ही कम होता है। अगर आप अभी तक दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार नहीं गए हैं तो इन सर्दियों में एक बार जा सकते हैं। इस बाजार में हर स्टाइल के विंटर वियर आप कम से कम रुपयों में खरीद सकते हैं। इस बाजार में 10 रुपये के सामान से लेकर 10 हजार तक की शॉपिंग की जा सकती है। ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR के 4 सस्ते बाजार, 200 रुपये में होगी सर्दियों की शॉपिंग


Topics:

---विज्ञापन---