---विज्ञापन---

Wedding Workout Tips: शादी में बचे हैं कुछ ही हफ्ते? 3 फिटनेस टिप्स की मदद से कम कर सकते हैं अपना वजन!

Wedding Workout Tips: शादी का सीजन शुरू होने वाला है और अगर आप अपना वजन कम करने की सोच रहे हैं तो कुछ फिटनेस टिप्स को अपना सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 1, 2023 19:44
Share :
Wedding workout tips female, wedding workout plan 3 months, wedding workout plan 6 months, wedding workout plan 1 year, wedding workout plan 1-month, wedding workout plan 2 months, wedding workout plan 9 months, 6 week wedding workout plan,

Wedding Workout Tips: जैसे-जैसे शादी का मौसम नजदीक आता है, वैसे-वैसे घर में उत्साह का माहौल भी बढ़ जाता है। चाहे आप दूल्हा हो, दुल्हन हो, वधू की सहेलियां हो या शादी के घर के रिश्तेदार सभी को उस खास दिन का इंतजार रहता है। कई महीनों पहले से ही हम शादी की तैयारी में जुट जाते हैं। ज्यादा अच्छे दिखने की कोशिश में अपने आपको फिट रखने की भी तैयार शुरू कर देते हैं, जिसके लिए अलग-अलग तरह की डाइट और फिटनेस रूटीन को अपनाने लगते हैं। हालांकि, चिंता की बात तो तब हो जाती है जब शादी के लिए कुछ ही दिन बचे हों।

ऐसी स्थिति में हम अपनी जुबां पर काबू करने के साथ डेली रूटीन में थोड़ा बदलाव करके अपना वजन कम कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फिटनेस रूटीन टिप्स (Fitness Routine Tips) लेकर आए हैं जो 3 हफ्तों में आपका वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

कार्डियो (Cardio)

बहुत सारे कार्डियो व्यायाम के साथ आपने फिटनेस रूटीन की शुरुआत करें। इसके लिए रनिंग, साइकिलिंग और डांसिंग जैसी हाई इंटेंसिटी एक्टिविटी करें। ये तेजी से आपकी कैलोरी कम करने में मदद करेगी। रोजाना कोशिश करें आपको 30 से 45 मिनट का कार्डियो करना है। साथ के साथ खुद को भी हाइड्रेटेड रखें।

ये भी पढ़ें- Workout Tips: सारा और अनन्या की मजेदार 5 वर्कआउट टिप्स, जानकर आप भी कर सकते हैं वजन कम

---विज्ञापन---

आहार पर नजर रखना जरूरी (Monitor your Diet)

आप जो खाते हैं वो आपके वजन को कम करने में कितना मददगार है या नहीं, इसका ध्यान आपको अपनी डाइट पर नजर रखना जरूरी है। रोजाना एक्सरसाइज के साथ-साथ अपने खानपान का भी सही ख्याल रखें। खुद को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही एनर्जेटिक और प्रोटीन युक्त फल-सब्जियों का सेवन करना जरूरी है।

योग और ध्यान (Yoga and Mindfulness)

शादी की व्यस्त तैयारियों के बीच तनाव का होना आम बात है। ऐसे में आपको खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए और मानसिक शांति के लिए योग और माइंडफुलनेस एक्सरसाइज को अपनाना चाहिए। अपने डेली रूटीन में आप योग और मेडिटेशन भी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 01, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें