How To Get Thick And Long Eyelash: पाना चाहते हैं घनी और लंबी आईलैश, तो ये आसान तरीके आएंगे आपके बेहद काम
Thick And Long Eyelash
How To Make Eyelashes Thick And Long: आंखे हर इंसान की पहचान होती हैं। इसलिए हर कोई खूबसूरत और आकर्षक आंखों की चाह रखता है। आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में आईलैश अहम भूमिका निभाती है। इसलिए हर महिला ख्वाहिश रखती है कि उसकी आईलैश घनी और लंबी हो। लेकिन हर व्यक्ति की आईलैश अलग-अलग होती हैं।
ऐसे में कई महिलाएं आर्टिफिशियल पलकों (Artificial Eyelashes) का इस्तेमाल करती है जोकि आपकी आंखों को आकर्षक लुक देती है। लेकिन अगर आप अपनी पलकों को घना और लंबा दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए पलको को घना दिखाने के कुछ तरीके लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आपकी आईलैश तुरंत लंबी और सुंदर नजर आने लगेंगी, तो चलिए जानते हैं पलको को घना दिखाने के तरीके-
पलको को घना बनाने के तरीके-
वाटर लाइन को फिल करें
अगर आपकी पलकों के बीच में खाली जगह दिखाई देती है तो ऐसे में आप पलको को फुलर लुक देने के लिए वॉटर लाइन को फिल अवश्य करें। इसलिए आप आईलैश वाटर लाइन (Eyelash Water Line) को स्मज प्रूफ काजल की मदद से हल्का सा भर ले। इससे आपकी वाटर लाइन (Water Line) तुरंत ही भरी हुई फुलर दिखाई देती हैं। जिससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आती हैं।
मस्कारा (Mascara) के दो कोट लगाएं
अगर आप आई मेकअप करते वक्त मस्कारा (Mascara) का केवल एक कोट लगाती हैं, तो पलको को घना दिखाने के लिए आप पलकों पर मस्कारा के दो कोट लगाएं। इससे आपकी पलकें घनी-घनी और खूबसूरत दिखाई देंगी। इसलिए आप छोटी और पतली आईलैश के लिए मस्कारा के दो कोट्स ही अप्लाई करें।
आईलैश ग्रोथ सीरम लगाएं (Lash Growth Serum)
अगर आप आप आईलैश के पतले होने की वजह से परेशान रहती हैं, तो ऐसे में अपनी पलकों पर आईलैश ग्रोथ सिरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। आईलैश लाश ग्रोथ सिरम कई ऐसे पोषक तत्वों का भंडार होती हैं जोकि आपकी पलकों को मॉइस्चराइज (Moisturize) और मजबूत रखने में मदद करते हैं। इसलिए आप आईलैश ग्रोथ सीरम को अपनी पलकों पर रात में सोने से पहले जरूर अप्लाई करें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.