TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Valentine Week: गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड चाहिए? तो ये Apps आ सकेंगे काम

Valentine Week Dating Apps India: क्या आप भी सिंगल हैं और अपनी जिंदगी में किसी पार्टनर की तलाश कर रहे हैं? रिलेशनशिप या शादी का प्लान बना रहे हैं तो इस वैलेंटाइन वीक पर आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ बेस्ट डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना पड़ सकता है। […]

Best Dating App for Relationship
Valentine Week Dating Apps India: क्या आप भी सिंगल हैं और अपनी जिंदगी में किसी पार्टनर की तलाश कर रहे हैं? रिलेशनशिप या शादी का प्लान बना रहे हैं तो इस वैलेंटाइन वीक पर आपकी ये इच्छा पूरी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ बेस्ट डेटिंग ऐप्स का सहारा लेना पड़ सकता है। दरअसल, आज हम आपके लिए वो डेटिंग ऐप्स लेकर आए हैं जिससे बेस्ट (Best Apps for Couples) के साथ भरोसेमंद भी कहा जाता है। इनमें से कुछ ऐप्स (Best 5 Dating Apps in India) का यूज करने के लिए पैसे देने होते हैं यानी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। जबकि, कुछ फ्री भी हैं। आइए जानते हैं। और पढ़िए –Chocolate Day 2023: पार्टनर को खिला दें ये दो चीज, कभी नहीं होगा आपसे दूर और बढ़ेगा प्यार दुगना

टिंडर (Tinder)

पिछले कुछ सालों से टिंडर लोगों के बीच बहुत फेमस है। ये एक ऐसा डेटिंग ऐप है जो लोगों की जुबां पर सिर्फ डेट के लिए ही आता है। इसका इस्तेमाल करना हो तो यूजर को सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है, जिसके बाद पार्टनर की तलाश करना आसान हो सकता है।

बम्बल (Bumble)

बम्बल डेटिंग ऐप दुनियाभर में मश्हूर है। अगर आप किसी को दोस्त या पार्टनर बनाना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद ले सकते हैं। भारत में भी इसे काफी पसंद किया जाता है।

ट्रूली मैडली (Truely Madly)

ट्रूली मैडली डेटिंग ऐप खासतौर पर भारतीयों के लिए है, ये एक भारतीय ऐप है। इसके इस्तेमाल यूजर्स वेरिफिकेशन के बाद आसानी से कर सकते हैं। यहां पर मैच ढूंढ़ने के साथ ट्रस्ट स्कोर भी दिखा जा सकता है, जिससे पता चल सकता है कि यूजर जेनुअन है या नहीं.

ओके कपिड (OK Cupid)

भारत में डेटिंग ऐप के तौर पर OK Cupid भी काफी मश्हूर है। अपने पार्टनर की तलाश करना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप्स प्ले स्टोर पर भी इसे अच्छी रेटिंग मिलेगी। और पढ़िए –Hair Growth in Hindi: ये चीज तेजी से करेगी बालों की ग्रोथ…सफेद होने की समस्या से भी मिलेगा निजात,जानें

हैप्पन (Happn)

अगर आप पार्टनर को सर्च करने का सोच रहे हैं तो हैप्पन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करीब 1 करोड़ लोग करते हैं। आप अपनी पसंद, हॉबी, विचार आदि से पार्टनर की तलाश कर सकते हैं। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.