---विज्ञापन---

Hair Growth in Hindi: ये चीज तेजी से करेगी बालों की ग्रोथ…सफेद होने की समस्या से भी मिलेगा निजात,जानें

Hair Growth in Hindi: बालों को तेजी से लंबा कैसे करें? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो ये खबर आपके लिए है। कमजोर बाल तेजी से झड़ते हैं। जब बाल झड़ने लगते हैं तो तनाव में आते हैं और उनकी शक्ल बदलने लगती है। इस समस्या से निजात बनाने के लिए लोग […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 9, 2023 11:40
Share :
Hair Growth in Hindi Coconut Milk and curd For Fast Hair Growth
Hair Growth in Hindi Coconut Milk and curd For Fast Hair Growth

Hair Growth in Hindi: बालों को तेजी से लंबा कैसे करें? अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो ये खबर आपके लिए है। कमजोर बाल तेजी से झड़ते हैं। जब बाल झड़ने लगते हैं तो तनाव में आते हैं और उनकी शक्ल बदलने लगती है। इस समस्या से निजात बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय खोलते हैं। अगर आप भी बालों को लंबा और मजबूत बनाना चाहते हैं नारियल दूध और दही का यूज कर सकते हैं।

दरअसल, लंबे और मजबूत बाल हर महिला को पसंद होते है। लेकिन कई बार पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत हेयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल काफी झड़ने लगते हैं। ऐसे में नारियल का दूध और दही फायदेमंद साबित हो सकता है। इन दोनों की मदद से बालों को घना, मजबूत, शाइनी बनाया जा सकता है। नीचे जानिए इनका बालों पर इस्तेमाल कैसे करें…

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Chocolate Day 2023: पार्टनर को खिला दें ये दो चीज, कभी नहीं होगा आपसे दूर और बढ़ेगा प्यार दुगना

बालों के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल का दूध

नारियल का दूध बालों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। नारियल के दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन मौजूद होता है, जो हेयर को हेल्दी रखता है। इसके उपयोग से आप बालों की ग्रोथ कर सकते हैं। नारियल का दूध विटामिन बी12 से भरपूर होता है, जो सफेद बालों की समस्या भी खत्म करता है।

---विज्ञापन---

बाल झड़ने के कारण

  1. पोषक तत्वों की कमी
  2. तनाव
  3. दवाओं का अधिक सेवन
  4. हीट-स्टाइल करना
  5. डैंड्रफ

1. दही और नारियल का दूध

  • सबसे पहले 2 चम्मच नारियल का दूध लें।
  • अब 1 चम्मच दही मिलना होगा।
  • फिर 1/4 चौथाई चम्मच कपूर का चूचूरा मिलाएं।
  • इन तीनों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लें।
  • इस मिश्रण को बालों-स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगा लें।
  • उसके बाद बालों को शैंपू करके वॉश करें।

फायदा– नारियल दूध और दही का ये नुस्खा बालों की तेजी से ग्रोथ करता है। इससे बालों को पोषण मिलता है, जिससे वह शाइनी, मजबूत बनते हैं।

2. नारियल दूध और ऑलिव ऑयल

  • सबसे पहले 2 चम्मच नारियल का दूध लें।
  • इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें।
  • फिर 1 चम्मच शहद को लेकर मिक्स करें।
  • सभी चीजों को पैन में डालकर गुनगुना कर लें।
  • इस मिश्रण को बालों के स्कैल्प पर 25 मिनट तक लगाएं।
  • फिस आप बालों को शैंपू करके वॉश करें।

फायदा– नारियल दूध और ऑलिव ऑयल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इन दोनों की मदद से बालों को आसानी से बढ़ाया जा सकता है, ये हेयर पैक ग्रोथ करता है और बालो को शाइनी भी बनाने में मदद करता है।

और पढ़िए –Rice Cooking TIPS: होटल जैसे खिले-खिले चावल घर पर कैसे बनाएं? ये रहा बेहद सरल तरीका, हर कोई करेगा तारीफ

3. शहद और नारियल का दूध

  1. सबसे पहले 4 चम्मच नारियल के दूध का इंतजाम करें।
  2. फिर 1 चम्मच शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।
  3. अब इस मिश्रण को बालों पर आधे घंटे के लिए लगा के रखें।
  4. फिर अपने बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें।
  5. इस तरह बालों का जेसी से विकास होने में मदद मिलेगी।

फायदा– नारियल का दूध और शहद क मदद से बालों को जल्दी बढ़ाने में मदद मिलती है।

Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 06:18 PM
संबंधित खबरें