TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

भाई को फोन पर पोर्न देखते पाया- अब मैं क्या करूं? जानें ऐसी सिचुएशन में कैसे करें डील

अगर आपका भाई या किसी रिलेटिव है, जो गलत संगत में आ चुका है और आपको डर है कि आगे चलकर कुछ गलत न हो जाए, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए। ऐसे ही कई सवालों के जवाब आप यहां पा सकते हैं।

लाइफ में ऐसी कई परेशानियां आती हैं, जिनका कभी-कभी जवाब मिलना नामुमकिन हो जाता है। अगर आपकी फैमिली में कोई टीनएजर गलत आदतों में आने लगे, जैसे- एडल्ट वीडियो देखने लगे या उससे जुड़ा कुछ भी, तो ऐसे में आप उससे कैसे डील करेंगे। चलिए ऐसी ही कई बातों के सवालों के जवाब जानिए इस लेख के माध्यम से-

सवाल

मैंने अपने सोलह साल के भाई को फोन पर पोर्न देखते हुए पाया है। दरअसल मेरा फोन खराब हो गया था और जब मैंने एक कॉल करने के लिए उसका फोन लिया तो मुझे एक क्लिप चलता हुआ नजर आ गया। एक अश्लील रील थी। मुझे देख कर चिंता हो गई। जब भाई से सवाल-जवाब किया तो वो साफ मुकर गया। उसके बाद से वो मुझसे कटा-कटा रहता है, आंखें भी नहीं मिलाता। बात करती हूं तो चिल्लाता है। क्या मैं यह बात पापा-मम्मी को बता दूं? मैं डर गई हूं कि भाई कहीं गलत रास्ते पर तो नहीं चला गया?

जवाब

आपका डर वाजिब है। पर आपका टीनएजर भाई अकेला नहीं है। हमारे देश के लगभग 56 प्रतिशत किशोर फोन पर पोर्न या सेक्स से जुड़े क्लिप्स देखते हैं या किताबें पढ़ते हैं। उनको डांटना या सजा देना इसका इलाज नहीं है। उनको चाहिए सही मार्गदर्शन। यह बात आपको भी समझनी होगी कि किशोर उम्र में विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण स्वाभाविक है। उन्हें जब सही मार्गदर्शन नहीं मिलेगा तो वो आसानी से मिलने वाले उलटे-सीधे और पोर्न रील्स ही देखेंगे। ये भी पढ़ें- Kick Day क्या है? जानें मनाने के पीछे की वजह और तरीका

सही जानकारी दें

सबसे पहले तो उन्हें बताना होगा कि सेक्स क्या है और किस उम्र में उनका ध्यान इस तरफ जाना चाहिए। अगर आपके परिचय में अगर कोई बड़ा भाई या टीचर हैं तो उनसे कहें कि भाई को समझाएं और सही दिशा दें। बात करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि किशोरों को गलत ना कहें।

अच्छी किताबें पढ़ने के लिए दें

बस उन्हें सही और वैज्ञानिक किताबें पढ़ने को दें। जैसे शाफिया जुलूम की sex teens, everything between, लॉरी हाल्से की speak. ये किताबें ईमार्ट पर उपलब्ध हैं। ये किताब किशोर खुद भी पढ़ सकते हैं या इनके अंश पढ़ कर सुनाए भी जा सकते हैं। ये भी पढ़ें- टॉक्सिक रिलेशनशिप से कैसे निकलें बाहर, जानें आपकी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब

काम में व्यस्तता रखें 

भाई को घर और बाहर के दूसरे कामों में व्यस्त रखने की कोशिश करें। अगर उसे खेल-कूद का शौक है तो बाहर निकल कर खेलने को कहें। यह भी देख लें कि उसकी दोस्ती किस तरह के लड़कों से है। अगर आपको लगता है कि भाई आपमें से किसी की बात नहीं सुन रहा है, सबसे अलग-थलग पड़ रहा है तो काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं। उसके मन में यह बात बैठाएं कि यह उम्र पढ़ने और करियर बनाने की है। अगर वो अपना ध्यान भटकाएगा तो सफलता नहीं मिलेगी।

इस बात का ध्यान रखें 

एक बात और हमेशा उसे संदेह की निगाह से ना देखें। पोर्न देखना इस उम्र में गलत हो सकता है, अपराध नहीं। इस बात के लिए उसे बेइज्जत ना करें और ना ही माता-पिता से उसकी चुगली करें। अगर आपका बिहेवियर सामान्य होगा तो हो सकता है वो भी आपसे खुलने लगे। वैसे समय के साथ सब सही हो जाता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.