TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Skin Care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये तेल, 40 की उम्र में मिलेगी जवां स्किन, आएगा जबरदस्त निखार

Skin Care, Avocado Oil Benefits: अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां, मुंहासे या फिर दाग-धब्बे निकल आए हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम देखते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां और फाइन-लाइंस की परेशानी होने लगती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए लिए लोग एक से बढ़कर एक […]

Skin Care Avocado Oil Benefits for Glowing Skin Anti-Aging Tips gora hone ka tarika
Skin Care, Avocado Oil Benefits: अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां, मुंहासे या फिर दाग-धब्बे निकल आए हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम देखते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां और फाइन-लाइंस की परेशानी होने लगती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए लिए लोग एक से बढ़कर एक महंगी क्रीम ऐर तेल लगाते हैं, लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा तेल लकर आए हैं, जो चेहरे पर ग्लो लाता है और कई समस्याओं से बचाता है।

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है एवोकाडो तेल

दरअसल, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एवोकाडो ऑयल (Avocado Oil for Skin) स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। क्योंकि इसमें मौजूद फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स स्किन को पोषण प्रदान करते हैं, जिससे आप स्किन की खुजली, लालिमा, झुर्रियां, फाइन-लाइंस को दूर कर सकते हैं। और पढ़िए –Dark Circle Removal Tips: काले घेरों को जड़ से हटा देगी ये 3 चीजें! बस ऐसे करें यूज, मिलेगा शादार निखार

1. धूप और प्रदूषण से स्किन को बचाता है एवोकाडो तेल

एवोकाडो तेल स्किन को धूप और प्रदूषण से बचाने का काम करता है। इसमें पोटेशियम, लेसिथिन और कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को धूप और प्रदूषण से सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। इसके उपयोग से टैनिंग कम होती है और सनबर्न के लक्षण कम होने लगते हैं।

2. स्किन को फ्लेक्सिबल बनाए रखता है एवोकाडो

एवोकाडो तेल स्किन को फ्लेक्सिबल बनाए रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड रूखी और बेजान त्वचा नहीं होने देते। लिहाजा स्किन में लोच यानी तरुणाई बनी रहती है। जिससे आपक यंग दिखते हैं।

3. झुर्रियां कम करता है एवोकाडो तेल

झुर्रियों की समस्या से भी एवोकाडो तेल राहत दिलाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन से झुर्रियों की परेशानी को दूर कर सकता है। इससे आप फाइन-लाइंस की समस्या भी दूर हो सकती है। इसके लिए आपको नियमित रूप से चेहरे पर एवोकाडो तेल लगाना होगा।

4. चेहरे के मुंहासे दूर करता है एवोडाको तेल

चेहरे पर मुंहासों की समस्या को भी एवोकाडो का तेल कम कर सकता है। ये स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करता है। साथ ही दाग-धब्बों की परेशानी से भी छुटकारा दिलाता है।

चेहरे पर ऐसे लगाएं एवोकाडो तेल

सबसे पहले एक पका हुआ एवोकाडो लें। इसके बाद आप इसे इसे क्यूब्स में काट लें। अब उसमें थोड़ी मात्रा में एवोकाडो का तेल मिलाएं। इसे एक समान पेस्ट में अच्छी तरह से मैश कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को गर्म पाी से धो लें। रात में सोने से पहले इसका यूज कर सकते हैं। और पढ़िए –Beetroot Kheer Recepie: इस रेसिपी से दस मिनट में बनाए चुकंदर की खीर, मीठे के शौकिनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.