---विज्ञापन---

Dark Circle Removal Tips: काले घेरों को जड़ से हटा देगी ये 3 चीजें! बस ऐसे करें यूज, मिलेगा शादार निखार

Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे आपकी स्किन की रौनक और खूबसूरती छीन लेते हैं। कितनी भी मेकअप कर लो, लेकिन ये काले घेरे आपको कहीं न कहीं शर्मिंदा करा ही देते हैं। ऐसे में इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 31, 2023 15:33
Share :
Dark Circle Removal Tips How to remove Dark Circles
Dark Circle Removal Tips How to remove Dark Circles

Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे आपकी स्किन की रौनक और खूबसूरती छीन लेते हैं। कितनी भी मेकअप कर लो, लेकिन ये काले घेरे आपको कहीं न कहीं शर्मिंदा करा ही देते हैं। ऐसे में इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए, इसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं।

दरअसल, आंखों के नीचे की स्किन काफी कोमल होती है, लिहाजा उसके डैमेज होने का खतरा ज्यादा होता है। घंटों तक स्क्रीन के सामने बैठे रहना, नींद पूरी न होना और तनाव लेना या फिर सूरज की हानिकारक किरणें और ड्राईनेस के कारण डार्क सर्कल हो जाते हैं, जिन्हें काले घेरे भी कहा जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin Care: रात में सोने पहले पहले चेहरे पर लगाएं ये तेल, 40 की उम्र में मिलेगी जवां स्किन, आएगा जबरदस्त निखार

क्यों होते हैं डार्क सर्कल

आंखों के नीचे काले घेरे यानीडार्क सर्कल्स न सिर्फ महिलाओं बल्कि पुरुषों के लिए भी बड़ी समस्या है। इसके पीछे निम्न कारण हो सकते हैं। जिनमें स्ट्रेस, कम सोना, पानी कम पीना, हार्मोन्स में बदलाव, बेतरतीब लाइफस्टाइल, जेनेटिक समस्या शामिल हैं। नीचे जानिए डार्क सर्कल हटाने के घरेलू नुस्खे…

---विज्ञापन---

खीरा से हटाएं काले घेरे

खीरे की मदद से आप डार्क सर्कल हटा सकते हैं। क्योंकि खीरे में त्वचा की रंगत सुधारने वाले तत्व पाए जाते हैं, जो आंखों के नीचे की त्वचा का कालापन हटाते हैं। इसके लिए आप खीरे के दो मोटे स्लाइस काटें फिर 30 मिनट के लिए उन्हें फ्रिज में रख दें। फिर इन स्लाइस को आंखों पर करीब 10 मिनट के लिए रखा रहने दें। ऐसा करने से काले घेरे काफी हद तक कम हो सकते हैं।

शहद और दूध से हटाएं काले घेरे

आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हटाने में दूध और शहद काम आता है। आप एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर आंखों के आसपास मसाज करें। ऐसा करने से डार्क सर्कल्स दूर हो सकते हैं। बस ध्यान रखें कि ये आंखों में न चला जाए, क्योंकि इससे जलन हो सकती है।

आलू के रस से हटाएं डार्क सर्कल

डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू का सर भी फायदेमंद है। सबसे पहले आप आलू को कद्दूकस कर लें, फिर उसका रस लेकर रुई की मदद आंखों के आसपास लगाएं, इसे कुछ देर लगा रहने दें। इसके बाद आंख को साफ पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

और पढ़िए –Beetroot Kheer Recepie: इस रेसिपी से दस मिनट में बनाए चुकंदर की खीर, मीठे के शौकिनों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 31, 2023 03:04 PM
संबंधित खबरें